जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। दिल्ली से अपने पांच दोस्तों के साथ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आया एक युवक फूल चट्टी के समीप गंगा में डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। युवक गंगा किनारे एक चट्टान के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इस बीच उसका पैर फिसला और वह गंगा में गिर कर तेज बहाव में बह गया। थाना लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष विरेंद्र रमोला ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली से आए छह युवकों का दल फूल चट्टी में गंगा और हेंवल नदी के मिलान स्थल पर पहुंचे। यहां नदी के किनारे एक चट्टान के ऊपर हेमंत (19 वर्ष) पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली खड़े होकर सेल्फी ले रहा था।

इस बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह गंगा में गिर गया। यहां पानी का बहाव तेज होने के कारण वह कुछ देर बाद गंगा की लहरों में गायब हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सभी दोस्त मंगलवार को यहां पहुंचे थे। इन्होंने तीन स्कूटी किराये पर ली थी। सूचना के बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। गंगा में डूबे युवक को तलाश किया गया, उसका कहीं पता नहीं चल पाया। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह फिर से युवक की आसपास क्षेत्र में तलाश की जाएगी।

टूटे पुश्ते के ऊपर से बस गिरते-गिरते बची

वहीं चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में सड़कों की स्थिति इतनी खतरनाक बनी है कि सड़क पर यातायात करना खतरे से खाली नहीं है। पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर देवर गांव के निकट एक साल से सड़क का पुश्ता टूटा है। जिसमें बीती सायं एक बस गिरते-गिरते बची। डोजर मंगाकर किसी तरह बस को निकाला। पोखरी विकासखंड की पोखरी कर्णप्रयाग सड़क की हालत लंबे समय से खराब है। देवर गांव के निकट सड़क का पुश्ता क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इसी के ऊपर वाहनों की आवाजाही हो रही है। जबकि तीन किमी दूरी पर लोक निर्माण विभाग का डिवीजन है।

पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क पर बीते दिन कर्णप्रयाग से पोखरी के लिए आ रही बस देवर गांव के पास पंचपाली मे नीचे गिरते गिरते बची। बस फंसने से यातायात भी काफी देर तक बाधित रहा। सभासद सुभद्रा देवी, ऊषा दीवान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग पोखरी को इस पुश्ते को बनवाने का आग्रह किया गया। परन्तु विभाग द्वारा इस्टीमेट शासन को भेजने की बात कर मामले को लटकाते रहे। इससे सड़क पर खतरा है।

Edited By: Nirmala Bohra