Rishikesh Karnprayag Rail Project: चुनौतियों को चीरकर 'शिव' और 'शक्ति' बना रहीं कीर्तिमान, 80% हो चुकी सुरंगों की खोदाई
Rishikesh Karnprayag Rail Project प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वप्निल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कुल 16216 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सबसे लंबी सुरंगों में काम कर रही दो टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) शिव और शक्ति ने इसी वर्ष जून में रिकार्ड 796 मीटर सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया। सुरंगों की कुल लंबाई 213.4 किमी है।
जून में रिकार्ड 796 मीटर सुरंग का निर्माण
80 प्रतिशत हो चुकी सुरंगों की खोदाई
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वप्निल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कुल 16,216 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। -
परियोजना में सुरंगों की खोदाई की बात करें तो अब तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। -
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किमी लंबी इस परियोजना में 104 किमी लंबी रेल लाइन 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी। -
मुख्य सुरंगों के साथ आपात स्थिति के लिए 12 निकास सुरंग और इन दोनों सुरंगों को जोड़ने के लिए क्रास पैसेज व निकास सुरंगों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए एडिट सुरंगों का निर्माण भी किया जा रहा है। -
इन्हें मिलाकर सुरंगों की कुल लंबाई 213.4 किमी है।
उत्तराखंड में चल रही हैं ये रेल परियोजनाएं