जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: इस वर्ष चार धाम यात्रा को लेकर यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से सभी कार्य पूर्ण करने के लिए 31 मार्च तक की डेडलाइन निर्धारित की गई है। अधिकारियों की बैठक लेते हुए आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की परेशानी को देखते हुए धामों की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
नगर निगम सभागार में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने सभी विभागों की सिलसिलेवार तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग 31 मार्च तक कार्य पूरा कर लें। पंजीकरण को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा शिवरात्रि के रोज हो जाएगी। उसके बाद 20 फरवरी को पंजीकरण को लेकर सारी व्यवस्थाएं सार्वजनिक कर दी जाएगी। देश के सभी राज्यों में व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के अतिरिक्त श्रद्धालुओं को ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन फोटो मैट्रिक पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कहा कि बदरी-केदार मंदिर समिति धामों पर पारदर्शी व्यवस्था बनाए। मई और जून के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों पर पहुंचेंगे। इसलिए कोशिश की जाएगी धामों पर होने वाली कथा और प्रवचन आफ सीजन में आयोजित हो। उन्होंने कहा कि वीआईपी के कारण आम श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार ने बैठक में बताया कि यात्रा मार्ग पर चेक पोस्ट बढ़ाते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने आयुक्त से आग्रह किया कि विभिन्न जनपदों से जुड़ी चार धाम यात्रा को लेकर ऐसा नोडल अधिकारी तैनात हो जिसके ऊपर अन्य कोई जिम्मेदारी ना हो सभी जनपदों के विभागीय अधिकारी उनके आदेश को माने। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों की करीब 1600 बसें उपलब्ध हैं। जिनकी सूची परिवहन विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। 14 फरवरी को संयुक्त रोटेशन से जुड़ी कंपनियां बैठक करके किराया वृद्धि पर भी अंतिम निर्णय ले लेंगे। 40 प्रतिशत बस यात्रा में और 60 प्रतिशत बस लोकल रूट पर संचालित होंगी।
बैठक में आईजी परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून शिव कुमार बर्नवाल, अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुमार हरिद्वार अजय सिंह, पौड़ी श्वेता चौबे टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, अधिशासी अभियंता बीआरओ कमलेश कुमार झा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।