Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown: लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया राशन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान बेसहारा और असहाय लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।

By Edited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 03:00 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 07:23 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown: लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया राशन
Uttarakhand Lockdown: लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया राशन

ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान बेसहारा और असहाय लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।

loksabha election banner

राधा स्वामी सत्संग व्यास ऋषिकेश सेंटर ने इस दिशा में पहल शुरू की है। गंगा विहार स्थित सत्संग केंद्र में सुबह बड़ी संख्या में साधक पहुंचे। सत्संग हॉल के भीतर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए भोजन की व्यवस्था में सभी लोग लग गए। संस्था के सदस्य सचिन चोपड़ा ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए भोजन बनाने वालों को सभी सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराए गए हैं। संस्था द्वारा प्रतिदिन 500 भोजन पैकेट तैयार किए जाएंगे। जिन्हें कोतवाली पुलिस की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। संस्था के सदस्य सिर्फ भोजन बनाने की व्यवस्था तक ही सीमित रहेंगे।

उधर, श्री भरत मंदिर सोसायटी झंडा चौक ऋषिकेश के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, वत्सल शर्मा के सौजन्य से ढाई सौ पैकेट आवश्यक खाद्यान्न सामग्री आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, मसाले, सोया बड़ी, साबुन आदि राशन ऋषिकेश के विभिन्न जरूरतमंद क्षेत्र चंद्रेश्वर नगर, बाल्मीकि बस्ती, अपर गंगानगर, चामुंडा मंदिर, गुप्ता बस्ती, देहरादून रोड, एम्स रोड बागड़िया, रेलवे स्टेशन, लिसा डिपो आदि क्षेत्रों में निर्धन और असहाय लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर रंजन अंथवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल चीता, जोगेंद्र  सिंह, हरी गुरुंग आदि उपस्थित रहे। 

वहीं, वार्ड नंबर 13 में जरूरतमंद लोगों को 50 से 60 परिवारों को दो किलो आटा, दो किलो चावल व सरसों का तेल वितरित किया गया। जिसमें रविंद्र बिरला, पार्षद मीनाक्षी बिरला, सीमा बिरला व उनकी टीम सुनील भारती, डॉ. सोनम सक्सेना, अनिल टाक, प्रियंका वाल्मीकि, जगावर सिंह, सुलेखा बाल्मीकि, अनीता देवी, राजीव मचल, सेवाराम बिरला, सोनू पुहाल, ओम प्रकाश, प्रवीण कालड़ा, विनोद ठेकेदार, रितिक, मेघराज आदि लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि अपने परिवार को सुरक्षित रखें, अपने घरों के बाहर भीड़ ना लगाएं, इस विकट घड़ी में न घबराए व झूठी अफवाह से दूर रहें।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा, मदद में जुटी पुलिस और सामाजिक संस्थाएं

पुलिस ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन 

कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संगठन गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। डोईवाला, लालतप्पड़ नुन्नावाला गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में लोगों को भोजन कराया गया। वहीं तहसील, डोईवाला व रानीपोखरी पुलिस ने लोगों को राशन व खाने के पैकेट बांटे गए। कई इलाकों सोमवार को सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर दिनेश सजवाण ने टीएचडीसी व गीता समिति के डॉ संजीव कुमार, मंजीत सजवाण, मीना देवी, आरती देवी ने अठुरवाला, जोलीग्रांट में निवास कर रहे श्रमिकों को खाद्य सामग्री बांटी। फ्लैक्स फूड लालतप्पड़ के डीजीएम विष्णु त्यागी ने बताया कि 117 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बाटी गई है। रानीपोखरी में सतीश सेमवाल, नरेश उनियाल, डोईवाला में अभिषेक लोधी, विशाल थापा, गोपाल रावल, विनय कंडवाल, रोहित क्षेत्री, सागर मनवाल आदि जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की।

यह भी पढ़ें: Positive India: ऋषिकेश में निजी खर्च से जरूरतमंदों की भूख मिटा रही खाकी

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.