Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में प्रोफेसर के बेटे ने सिर में मारी गोली, हालत गंभीर Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 12:00 PM (IST)

    पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के 14 वर्षीय बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। किशोर को लहूलुहान हालत में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    देहरादून में प्रोफेसर के बेटे ने सिर में मारी गोली, हालत गंभीर Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के 14 वर्षीय बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। किशोर को लहूलुहान हालत में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि किशोर ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि जीएमएस रोड पर माता काली देवी मंदिर के पास प्रोफेसर पुनीत सिंह परिवार समेत रहते हैं। उनका बेटा क्लेमेनटाउन क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। रविवार रात वह करीब आठ बजे घर पहुंचा और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। उसी समय प्रोफेसर पुनीत भी घर पहुंचे। उन्होंने घर वालों से बेटे के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बाथरूम में है। वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो पुनीत को चिंता होने लगी।

    उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी कोशिशों के बाद भी किशोर ने दरवाजा नहीं खोला तो पुनीत घबरा गए। इसी दौरान वह अपने कमरे में गए तो वहां अलमारी खुली मिली। शक होने पर उन्होंने अलमारी चेक की तो रिवॉल्वर भी गायब था। इससे पुनीत के होश फाख्ता हो गए। घर वालों की मदद से वह बाथरूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसपर किशोर पीछे का दरवाजा खोलकर बाथरूम से गैलरी में चला गया और अपने सिर में गोली मार ली।

    दरवाजा तोडऩे में लगे घर वालों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। दरवाजा टूटने के बाद पुनीत बाथरूम से गैलरी में पहुंचे तो वहां उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस के अनुसार उस वक्त स्वजनों को लगा कि किशोर गिर गया है। लेकिन, रात को अस्पताल में जब एमआरआइ हुई तो पता चला कि जख्म गोली लगने से हुआ है। गोली सिर के आरपार हो गई थी।

    वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि स्वजनों के अनुसार किशोर डिप्रेशन में चल रहा था। उसका किसी अस्पताल से इलाज भी चल रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि स्वजनों ने घटना की सूचना किसी को नहीं दी। रविवार देर रात करीब ढाई बजे चिकित्सकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किशोर से पूछताछ के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगी। 

    रिवॉल्वर और लाइसेंस किया जब्त

    वसंत विहार पुलिस ने प्रोफेसर का रिवॉल्वर और लाइसेंस जब्त कर लिया है। वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि अगर लापरवाही सामने आई तो लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है। इस मामले में यह बात भी जांच का विषय है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद स्वजनों की इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। किशोर के बयान दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट को एप्लीकेशन भेजी गई है। अनुमति मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। 

    पंकज हत्याकांड : सुराग जुटाने में जुटी पुलिस

    गैंगवार में नत्थनपुर के पंकज कुमार की हत्या के मामले में दून और खतौली पुलिस सुराग जुटाने में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को खतौली पुलिस दून पहुंची और जरुरी सुराग जुटाए। पुलिस ने उस वेडिंग प्वाइंट में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां पर शुक्रवार को पंकज कुमार और उसके दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे।

    यह भी पढ़ें: पंकज की हत्या से फिर खुले दस साल पुरानी गैंगवार के पन्ने Dehradun News

    बताया जा रहा है कि खतौली पुलिस सुबह ही देहरादून पहुंच गई थी, और वेडिंग प्वाइंट जाकर सबूत जुटाए। इसके अलावा खतौली पुलिस मृतक पंकज के घर पहुंची और स्वजनों से बातचीत की। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी बातचीत की। हालांकि दूसरी ओर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि खतौली पुलिस जो भी जानकारी मांग रही है, उन्हें उपलब्ध की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: स्टील की दुकान छोड़कर पंकज ने चुनी थी जुर्म की दुनिया, मुजफ्फरनगर में हुआ कत्ल