Move to Jagran APP

कृषकों की आय दो गुना करने का लक्ष्य प्राथमिकता

सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा धन सिंह रावत ने कहा कि कृषकों की आय दो गुना करने के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 14 Oct 2017 04:41 PM (IST)Updated: Sat, 14 Oct 2017 10:47 PM (IST)
कृषकों की आय दो गुना करने का लक्ष्य प्राथमिकता
कृषकों की आय दो गुना करने का लक्ष्य प्राथमिकता

देहरादून, [जेएनएन]:  विधान सभा स्थित सभाकक्ष में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसाना कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा धन सिंह रावत ने कहा कि कृषकों की आय दो गुना करने के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। 

prime article banner

आज प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। 

उन्होंने कहा कि सहकारिता मेला का आयोजन करके कृषि ऋण वितरण कर लिया जाए। इसके लिए सघन योजना बनायी जाए। इस योजना को नवंबर से प्रारम्भ करके 14 जनवरी 2018 से पूर्व बड़े स्तर पर आयोजन किया जाए।

इसके तहत प्रदेश भर में लगभग 32 स्थलों पर मेले का आयोजन किया जायेगा। इन मेलों में 4 केन्द्रीय मंत्रियों का आगमन होगा। मुख्यमंत्री मेला का नेतृत्व करेंगे। इसमें स्थानीय विधायक का स्टाल भी लगेगा। इस अभियान में न्यूनतम 2 लाख कृषकों को एक लाख रुपये का ऋण 2 प्रतिशत की दर से चेक का वितरण होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, स्मृति ईरानी, राधा मोहन सिंह, राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, का आगमन प्रस्तावित है। 

बैठक में मंत्री ने कहा कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित सेक्टर हार्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर, पशुपालन, जड़ी-बूटी, मत्स्य, पोल्ट्री, मशरूम इत्यादि के लिए कलस्टर बनाकर कृषि उत्पादन आय को दो गुना करने पर बल दें। इस अभियान का खण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर बनायी गयी समितियों द्वारा निरन्तर मूल्यांकन किया जाए। 

इस दौरान अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, निबन्धक सहकारिता बीएम मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक दीपक कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष सहकारिता परिषद हयात सिंह महरा, उपनिबन्धक सहकारिता एमपी त्रिपाठी, आनन्द शुक्ला, नीरज बेलवाल, इरा उप्रेती सहित समस्त जिलाध्यक्ष एवं निबन्धक मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: कुंजवाल ने बोला भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला 

यह भी पढ़ें: जय शाह कंपनी की दो सिटिंग जज करें जांच: राज बब्बर

यह भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस ने की उत्तराखंड के हितों पर चोट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.