Move to Jagran APP

पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में छाए रहे सेना के जांबाज

पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में सेना के जाबाज छाए रहे। पहले दो स्थान पर सेना का ही कब्जा रहा जबकि पुणे के सिविल पायलट तीसरे स्थान पर रहे।

By Edited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 11:53 AM (IST)
पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में छाए रहे सेना के जांबाज
पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में छाए रहे सेना के जांबाज

देहरादून, जेएनएन। मालदेवता में आयोजित पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में सेना के जाबाज छाए रहे। पहले दो स्थान पर सेना का ही कब्जा रहा, जबकि पुणे के सिविल पायलट तीसरे स्थान पर रहे। सोमवार को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवास ट्रेनिंग डोईवाला (बीआइएएटी) और हिमालयन एयरो स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (हासा) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में नायक रणजीत सिंह प्रथम व नायक लाल राम एन दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर पुणे के सिविल पायलट जितेंद्र चंडियाल रहे।वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए ऐसे स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने की भी बात कही। बीआइएएटी के कमाडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि 'पर्यावरण और हिमालय' सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान आम जन को भी ईधन बचाने और स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया गया। पैराग्लाइडिंग के साथ ही रॉक क्लाइंबिंग, रॉक क्रॉफ्ट, वाटर स्पो‌र्ट्स में जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समापन पर हासा के अध्यक्ष सुभाग सरन रतूड़ी, बीएसएफ के सेकेंड इन कमाड मनोज पैन्यूली, डिप्टी कमाडेट वाईएस रावत, दिनेश कुमार, बीएस रावत, के वेलू, सहायक कमाडेंट पवन सिंह पंवार, अरुण रतूड़ी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: देहरादून में पैराग्लाइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच शुरू

केदारनाथ व यमुनोत्री के लाइव दर्शन 

सूचना एवं प्रौद्योगिक विकास प्राधिकरण (आइटीडीए) ने कार्यक्रम स्थल पर कैंप लगाया। जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों को आइटी की विभिन्न सेवाओं को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें साइबर सिक्योरिटी, ड्रोन तकनीक, सीएम हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड, स्वान, कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क आदि की जानकारी दी गई। आइटी क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए उपाय भी बताए गए। इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ व यमुनोत्री के लाइव दर्शन भी कराए गए। इस दौरान वैभव शर्मा, लोकिंदर बिष्ट, दिपेश चौहान, अरुण सिंह रावत, दीपक मठपाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की पुरुष अंडर-23 टीम के चयन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.