Move to Jagran APP

हरेला की शरण में प्रदूषण से जूझ रहे लोग

नमामि गंगे के तत्वावधान में वीरभद्र मार्ग स्थित मीरा बेन कुटिया औषधीय वन प्रक्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jul 2020 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jul 2020 06:08 AM (IST)
हरेला की शरण में प्रदूषण से जूझ रहे लोग
हरेला की शरण में प्रदूषण से जूझ रहे लोग

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

loksabha election banner

नमामि गंगे के तत्वावधान में वीरभद्र मार्ग स्थित मीरा बेन कुटिया औषधीय वन प्रक्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

औषधीय वन में बांस का पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला आज विश्व का त्योहार बन चुका है। कार्यक्रम के तहत 50 छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इसमें आम, जामुन, नीम, आंवला, बांस, अमलतास, रुद्राक्ष और कपूर के पौधे प्रमुख रूप से लगाए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने कहा कि हरेला पर्व एक पखवाड़े तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हम सब को यह संकल्प लेना होगा कि जो पौधा हमने रोपा है उसे वृक्ष बनाने में हम पूर्ण सहयोग करें। इस दौरान नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजपाल ठाकुर, हैप्पी सेमवाल, पंकज शमा आदि मौजूद थे। उधर, ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने हरेला पर्व के उपलक्ष में स्थानीय नागरिकों के साथ पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चौहान, पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

एनसीसी कैडेट्स के साथ किया पौधारोपण

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों की ओर से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविद सिंह रावत ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधारोपण नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लखविदर सिंह, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल आदि ने सहयोग दिया।

पौधारोपण ही नहीं पौधे की सुरक्षा भी हो दायित्व

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जोगीवाला माफी में स्थित स्मृति वन में पौधारोपण किया। उन्होंने स्मृति वन की सुरक्षा को लेकर तार बाड़ के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर आदि मौजूद थे।

फलदार पौधों का रोपण किया

गंगा सुरक्षा समिति ने जंगल में फलदार पौधों का रोपण किया। समिति अध्यक्ष मधु असवाल ने बताया कि इस वर्ष समिति ने जंगल में फलदार पौधों के रोपण का फैसला किया ताकि वहां के जंगली जानवरों को भोजन वहीं मिल सके और वह आबादी वाले क्षेत्रों में न आए । इस अवसर पर सदस्यों ने आम और जामुन के पौधे लगाए। इस अवसर पर सुशीला राणा, सुनीता उनियाल, प्रीति पोखरियाल, ममता रावत, शैला खंडूरी आदि मौजूद रहीं।

हरेला पर्व की पावन बेला पर 200 पौधे रोपे

ग्रामसभा खैरी खुर्द में ग्राम प्रधान विजय राम पेटवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधे रोप हरेला पर्व मनाया। उप प्रधान रोहित नेगी ने ग्रामवासियों को हरियाली के महत्व को समझाया।

प्रकृति की सुरक्षा का संदेश देता है हरेला पर्व

भाजपा नरेंद्रनगर ग्रामीण मंडल की ओर से तपोवन व घुघताणी क्षेत्र में हरेला महोत्सव के तहत पौधारोपण किया गया। मंडल अध्यक्ष पूरण सिंह धमांदा ने आम, अमलतास, आंवला, नीम आदि के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री सब्बल सिंह पंवार, रुकम सिंह भंडारी, अशोक कंडवाल, पुरुषोत्तम कोठारी, मोनिका तोपवाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.