Move to Jagran APP

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस बनी मालामाल, ये हैं सबसे अधिक चालान करने वाले जिले

कोरोना की दूसरी लहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस मालामाल बन गई है। पुलिस ने प्रदेश में अब तक चार लाख 15 हजार 448 चालान किए जिसके तहत छह करोड़ 65 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 08:34 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 08:34 PM (IST)
नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस बनी मालामाल, ये हैं सबसे अधिक चालान करने वाले जिले
नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस बनी मालामाल>

सोबन सिंह गुसांई, देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस मालामाल बन गई है। पुलिस ने प्रदेश में अब तक चार लाख 15 हजार 448 चालान किए, जिसके तहत छह करोड़ 65 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में दून पुलिस प्रदेश में नंबर वन रही। दून पुलिस ने एक लाख आठ हजार चालान कर एक करोड़ 55 लाख रुपये जुर्माना वसूला।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से 24 मार्च से बिना मास्क और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दिन चालान की कार्रवाई सुस्त रही, लेकिन एक अप्रैल से पुलिस पूरी तरह से सख्त हुई और धड़ाधड़ चालान काटने शुरू किए। पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वालों के एक लाख 27 हजार 153 और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के दो लाख 99 हजार, 543 चालान काटे। अनावश्यक बाहर घूमने वालों के 12 हजार 779 चालान किए गए। इसमें 373 चालान कोर्ट के किए गए।

महामारी एक्ट में 1380 मुकदमे दर्ज कर 2075 को किया गिरफ्तार

पुलिस की ओर से संक्रमण फैलाने के खतरे को देखते हुए महामारी एक्ट में 1380 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें से 2075 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के न सिर्फ चालान काटे, बल्कि पांच लाख 25 हजार 575 मास्क भी वितरित किए।

सबसे अधिक चालान करने वाले पांच जिले

जिला चालान जुर्माना

देहरादून- 108693 15570250

हरिद्वार- 91942 13302550

यूएस नगर-64636 11198300

नैनीताल - 44847 6793300

पौड़ी- 25263 3864350

कार्रवाई करने में ये जिले पिछड़े

जिला चालान जुर्माना

उत्तरकाशी- 88 10550

चंपावत - 89 10000

पिथौरागढ़- 150 28450

चमोली- 154 17600

रुद्रप्रयाग- 162 21700

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों के प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए थे। मास्क को लेकर प्रदेशवासी अब जागरूक हो चुके हैं, लेकिन कई जगह अभी भी देखा जा रहा है कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- पावर बैंक साइबर फ्राड मामले में एसटीएफ को मिली 19 और शिकायतें, पढ़ि‍ए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.