Move to Jagran APP

नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, पांच गिरफ्तार Dehradun News

दून पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से नशे की तस्करी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 01:58 PM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 01:58 PM (IST)
नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, पांच गिरफ्तार Dehradun News
नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, पांच गिरफ्तार Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। दून पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से नशे की तस्करी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

loksabha election banner

थाना सहसपुर अंतर्गत सिंघनीवाला से पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक  पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राहमणवाला में किराये पर रहकर इस गोरखधंधे को चला रहा था। पुलिस ने आरोपित के पास से प्रतिबंधित 1200 नशीले कैप्सूल व 98 शीशी सिरप बरामद की है। 

कोतवाल राजेश रौथाण ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सभावाला चौकी क्षेत्र के सिंघनीवाला में रात में पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को स्कूटी सवार एक युवक पर शक हुआ। स्कूटी रोक कर सामान की तलाशी ली तो प्रतिबंधित 1200 नशीले कैप्सूल व 98 शीशी सिरप बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान दर्शन माशि निवासी पुवाया थाना शहजहांपुर, उप्र व हाल निवासी ब्राह्मणवाला पटेलनगर देहरादून बताई। 

स्मैक और गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

दून पुलिस ने दो नशा तस्करों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने स्मैक और गांजा बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली पुलिस टाइटन रोड मोहब्बवाला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 21.5 ग्राम स्मैक मिली। एसओ सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जवाद अली निवासी ग्राम सिरचंदी भगवानपुर, हरिद्वार बताया। 

वहीं, लक्खीबाग चौकी के प्रभारी शोएब अली ने रेलवे स्टेशन त्यागी रोड तिराहे से मद्रासी कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति को दो किलो 290 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। आरोपित की पहचान शिवकुमार सडाना निवासी भीमगोड़ा, हरिद्वार के रूप में हुई। 

चरस और गांजा के साथ दो गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश की टीम ने एक व्यक्ति को 500 ग्राम चरस व डोईवाला पुलिस ने छह किलो गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहसील चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एक्टिवा सवार एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर इसके पास से आधा किलो चरस बरामद की गई। 

यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित गोलियां और इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार Dehradun News

गिरफ्तार किए गए रमेश ठाकुर निवासी रूषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने बताया कि वह इसे उत्तरकाशी से लाया है। वह इसे राफ्टिंग एरिया में दुगने दाम पर बेचने वाला था। उधर, डोईवाला कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एक युवक को छह किलो गांजा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल राकेश सिंह गुसाई ने बताया कि अभियान के अंतर्गत केशवपुरी बस्ती निवासी राकेश यादव को अवैध रूप से मोटरसाइकिल में छह किलो गांजा ले जाते गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.