Move to Jagran APP

नम आंखों से दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, देहरादून: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रदेश में

By Edited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 10:26 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 08:54 AM (IST)
नम आंखों से दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल को श्रद्धांजलि
नम आंखों से दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल को श्रद्धांजलि
जागरण संवाददाता, देहरादून: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रदेश में शोक की लहर रही। इस दौरान गढ़वाल, कुमाऊं और राजधानी में शोक सभाएं आयोजित कर नम आंखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा ने शांति पाठ कर उनके देश के विकास में योगदान को याद किया। इधर, पौड़ी गढ़वाल में पूरा बाजार बंद रहा। जबकि, अन्य जिलों में भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए। उधर, सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रहे। इससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जुटे नेताओं ने भीगी पलकों के साथ अपने प्रिय नेता को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट, विनोद शर्मा, उर्वादत्त भट्ट, हरीश नारंग, शेखर वर्मा, सीमा डोरा, जयपाल बाल्मीकि, तनवीर सिंह, मूरतराम शर्मा, राजेंद्र अंथवाल, प्रताप सिंह चौहान, महेश्वर बहुगुणा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इधर, भाजपा महानगर कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक हरबंस कपूर, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष हरीश डोरा, सीताराम भट्ट, महामंत्री आदित्य चौहान, राजेंद्र ढिल्लो, मानिक निधि शर्मा, विशाल गुप्ता, सुशीला बलूनी, मधु चौहान, नीलम सहगल, विनोद उनियाल, सुमन नीलू साहनी, राजीव उनियाल आदि मौजूद रहे। युवा मोर्चा महानगर के महामंत्री राजेश रावत, संतोष कोठियाल, जितेंद्र कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। पूर्व पीएम के साथ बिताए पल किए याद: तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान लोगों ने अपने संस्मरण सुनाए। श्रद्धाजलि देने वालों में अखिल भारतीय कार्यकरिणी सदस्य दिनेश, विजय कुमार, शशिकात दीक्षित, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र, विभाग कार्यवाहक अनिल नंदा, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, सुरेंद्र मित्तल, संजय, आजाद रावत, विशाल जिंदल, हिमाशु अग्रवाल, अरुण कुमार, महेंद्र कुमार, विजय, अनूप कुमार, अरुण खरबंदा आदि मौजूद रहे। उधर, भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मंडल ने भी पूर्व पीएम के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे। वाजपेयी को सदैव याद रखा जाएगा :प्रीतम उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताया। कहा कि पूर्व पीएम ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को जो सेवाएं दी हैं, उन्हें सदैव याद किया जाएगा। प्रीतम सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक महान नेता बताते हुए कहा कि उनके निधन से देश एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, शहरी अध्यक्ष लालचंद शर्मा के अलावा पृथ्वीराज चौहान, गरिमा दसौनी, महेश जोशी, देवेंद्र पुसोला आदि शामिल रहे। यहां भी आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा: आम आदमी पार्टी ने गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अटल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने दून अस्पताल में, केसर जन कल्याण समिति ने मोहकमपुर, व्यापार मंडल प्रेमनगर के अध्यक्ष राजीव पुंज, फकीरचंद्र, हरीश कोहली, उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के नरेश मित्तल, आदेश गुप्ता, एसके बंसल, पीडी गुप्ता, बृजेश कुमार अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल, सूरजभान सिंह, विभूति भूषण नैयर, मोहनलाल वर्मा, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीडी गुप्ता, गिरीश चंद्र भट्ट, ओपी टुटेजा, नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डंडरियाल, अरुण खरवाद, प्रदीप कुकरेती, अरविंद गुप्ता, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद के केंद्रीय संरक्षक डॉ. बूटा सिंह, जेएस कंडेरा, बीएल टांक, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राजकुमार तिवारी, सचिन जैन, सुनीता आर्य, दीपक, राहुल चौहान, जनता दल सेक्युलर के सुरेश दास, हरजिंदर सिंह, जीसी वर्मा, विजय बहुगुणा, भाजपा की मीनू खरबंदा, ¨रकी कपूर, मीना कपूर, ममता अग्रवाल, श्रीगुरुराम राय अखाड़ा के पवन कुमार शर्मा, पहलवान चेतन सेमवाल, गोपाल कृष्ण आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आंबेडकर पार्क में दी श्रद्धांजलि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत ¨हदू संगठनों से जुड़े लोगों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन की यात्रा को स्मरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस मौके पर प्रात सेवा प्रमुख रमाशकर कौशिक, विहिप महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल, विभाग संयोजक विकास वर्मा, कमल बिजल्वाण, उमेश चानना, महानगर विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस त्यागी, गोरक्षा प्रमुख संजीव बालियान, कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, समय शर्मा,नरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुकरेजा आदि मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.