Move to Jagran APP

आइपीएस पी रेणुका देवी पौड़ी और दलीप सिंह कुंवर ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बने

यूएस नगर और पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। पौड़ी की जिम्मेदारी आइपीएस पी रेणुका देवी और यूएस नगर का जिम्मा दलीप सिंह कुंवर को सौंपा है।

By Edited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 07:28 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 10:07 PM (IST)
आइपीएस पी रेणुका देवी पौड़ी और दलीप सिंह कुंवर ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बने
आइपीएस पी रेणुका देवी पौड़ी और दलीप सिंह कुंवर ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बने

देहरादून, राज्य ब्यूरो। शासन ने ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। पौड़ी की जिम्मेदारी आइपीएस पी रेणुका देवी और ऊधमसिंह नगर का जिम्मा दलीप सिंह कुंवर को सौंपा गया है। 

loksabha election banner

प्रदेश में जिलों के कप्तान बदले जाने की चर्चा बीते कुछ दिनों से चल रही थी। इस कड़ी में गुरुवार को अपर सचिव गृह अतर सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए। इनके मुताबिक एसएसपी पौड़ी का पदभार देख रह दिलीप सिंह कुंवर को अब ऊधमसिंह नगर का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं आइआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल का जिम्मा देख रही आइपीएस पी रेणुका देवी को पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी के पद की जिम्मेदारी दी गई है। ऊधमसिंह नगर का जिम्मा देख रहे आइपीएस बरिंदरजीत सिंह को सेनानायक, आइआरबी प्रथम, बैलपड़ाव, रामनगर नैनीताल का जिम्मा दिया गया है। 

उत्तराखंड में 31 आइएफएस अधिकारियों के तबादले

वन विभाग में 31 आइएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें प्रमुख वन संरक्षक स्तर के दो, अपर प्रमुख वन संरक्षक स्तर के पांच, मुख्य वन संरक्षक स्तर के आठ, वन संरक्षक स्तर के छह और उप वन संरक्षक स्तर के 10 अधिकारी शामिल हैं। शासन ने मंगलवार को इनके स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक का दायित्व देख रहे राजीव भरतरी को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। इस पद पर तैनात प्रमुख वन संरक्षक रंजना को प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव के पद पर तैनाती दी गई है। 

अपर प्रमुख वन संरक्षक के अधिकारियों में जेएस सुहाग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा का जिम्मा सौंपा गया है। वह मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। समीर सिन्हा को परियोजना और सामुदायिक वानिकी, गिरिजा शंकर पांडे को नियोजन और वित्तीय प्रबंधन, रंजन कुमार मिश्रा को प्रशासन, वन्यजीव संरक्षण व आसूचना के साथ ही परियोजना निदेशक नमामि गंगे का पदभार भी सौंपा गया है। कपिल लाल को अपर प्रमुख वन संरक्षक प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। 

मुख्य वन संरक्षक स्तर पर डॉ. विवेक पांडेय को महाप्रबंधक वन विकास निगम, मान सिंह को वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन, रमेश चंद्र को एनटीएफपी और आजीविका, प्रतीक्षारत सुशांत कुमार पटनायक को गढ़वाल, डॉ.तेजस्विनी अरविंद पाटिल को कुमाऊं, संजीव चतुर्वेदी को कार्ययोजना के साथ ही वन अनुसंधान वृत्त का प्रभार भी सौंपा गया है। एनटीसीए में प्रतिनियुक्ति से अगस्त में लौटने वाले निशांत वर्मा को प्रशासन, वन्यजीव संरक्षण व आसूचना, डॉ. पराग मधुकर धकाते को सतर्कता और विधि प्रकोष्ठ व वन मुख्यालय में सीसीएफ पद पर तैनाती दी गई है। 

वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों में अमित वर्मा को यमुना वृत्त, धर्मेश कुमार सिंह को निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, जीवन चंद्र जोशी को कार्ययोजना अधिकारी टौंस, पुरोला और चकराता के साथ ही पश्चिमी वृत्त एवं निदेशक हल्द्वानी जू सफारी का अतिरिक्त प्रभार, प्रेमनारायण शुक्ल को कार्ययोजना अधिकारी पिथौरागढ़ व चंपावत के साथ ही दक्षिणी कुमाऊं, भूपेंद्र प्रताप सिंह को कार्ययोजना इकाई-द्वितीय और निदेशक एनडीबीआर, कुबेर सिंह बिष्ट को कार्ययोजना इकाई-प्रथम व दक्षिणी वृत्त का पदभार सौंपा गया है। 

उप वन संरक्षक स्तर पर टीआर बीजूलाल का टिहरी, डी. थिरुज्ञानसंबंदमका अल्मोड़ा, दीपचंद्र आर्य का उत्तरकाशी (गोविंद वन्यजीव विहार के उपनिदेशक का अतिरिक्त प्रभार), डॉ. विनय कुमार भार्गव का वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी, नितीश मणि त्रिपाठी का मसूरी, कहकशां नसीम का टौंस, डॉ. कोको रोसे का नैनीताल (उप निदेशक उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार), संदीप कुमार का तराई पूर्वी, दीपचंद्र पंत का अनुसंधान वृत्त हल्द्वानी व मुकेश कुमार का चकराता (उपनिदेशक वन आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर का अतिरिक्त प्रभार) तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस महकमे में तबादलों का मौसम, बचने को भिड़ा रहे जुगत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.