Move to Jagran APP

विकासनगर ब्लॉक में 78 व चकराता में 78.42 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता विकासनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बुधवार को विकासनगर ब्ला

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 09:51 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 09:51 PM (IST)
विकासनगर ब्लॉक में 78 व चकराता में 78.42 फीसद मतदान
विकासनगर ब्लॉक में 78 व चकराता में 78.42 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, विकासनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बुधवार को विकासनगर ब्लॉक के 208 मतदेय स्थलों पर करीब 78 प्रतिशत व चकराता के 134 मतदेय स्थलों पर 78.42 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर चकराता ब्लॉक क्षेत्र में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। यही वजह रही कि मतदान प्रतिशत में चकराता आगे रहा। जिलाधिकारी सी रविशंकर व एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और तैनात कर्मियों व पुलिस बल दिशा निर्देश भी दिए।

loksabha election banner

बता दें कि विकासनगर ब्लॉक में कुल मतदाता 1,15269 हैं। जिनमें 60072 पुरूष व 55197 महिला मतदाता हैं। जबकि चकराता ब्लाक में कुल 52209 मतदाता हैं, जिनमें 28057 पुरुष व 24152 महिला वोटर शामिल हैं। विकासनगर के मतदेय स्थलों पर सुबह से ही वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। ग्रामीण वोटरों ने खेती बाड़ी के लिए समय निकालने को सुबह का समय चुना। विकासनगर क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ढकरानी के मतदेय स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां पर दिव्यांग व बीमार व्यक्ति भी वोट देने के लिए आए। बुधवार सुबह 10 बजे तक विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र के 208 मतदेय स्थलों पर 11.53 प्रतिशत व चकराता के केंद्रों पर 12.89 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर 12 बजे तक विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 28.86 प्रतिशत व चकराता ब्लॉक क्षेत्र में 31.96त्‍‌न मतदान हुआ।

दो बजे तक विकासनगर के मतदान केंद्रों पर 46.48 प्रतिशत व चकराता के केंद्रों पर 57.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम चार बजे तक चकराता के मतदान केंद्रों पर 70.54 प्रतिशत व विकासनगर के केंद्रों पर 60.78 प्रतिशत मतदान हो चुका था। विकासनगर ब्लॉक के मतदेय स्थलों पर 70064 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे, जिसमें 35816 महिला वोटर शामिल रही। जबकि चकराता के केंद्रों पर 36826 वोटर वोट डाल चुके थे, जिसमें 16906 महिलाएं व 19920 पुरुष वोटर शामिल रहे। इन पदों के लिए हुआ मतदान

विकासनगर: विकासखंड विकासनगर के 569 सदस्य ग्राम पंचायत, 53 प्रधान ग्राम पंचायत, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 7 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 208 मतदेय स्थलों पर वोट डाले गए। विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र में कुल 1,15269 मतदाता हैं, जिनमें 60072 पुरुष एवं 55197 महिला शामिल हैं। जबकि विकास खंड चकराता के 894 सदस्य ग्राम पंचायत, 116 प्रधान ग्राम पंचायत, 40 सदस्य क्षेत्र पंचायत व छह जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए

134 मतदेय स्थलों पर वोट डाले गए। चकराता ब्लॉक में कुल 52209 मतदाता हैं, जिनमें 28057 पुरुष एवं 24152 महिला वोटर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.