Move to Jagran APP

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1414 ऑनलाइन पंजीकरण

संवाद सहयोगी, ऋषिकेश: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए अब तीन सप्ताह का समय शेष रह

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Apr 2018 07:28 PM (IST)Updated: Sun, 01 Apr 2018 07:28 PM (IST)
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1414 ऑनलाइन पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1414 ऑनलाइन पंजीकरण

संवाद सहयोगी, ऋषिकेश: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए अब तीन सप्ताह का समय शेष रह गया है। चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस बार चारधाम यात्रा के लिए 1584 वाहनों का बेड़ा आरक्षित किया है। वहीं अभी तक घर बैठे 1414 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा लिया है। वहीं 346 साधु-संन्यासियों ने अपनी पद यात्रा शुरू कर दी है।

loksabha election banner

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सबसे प्रमुख यात्रा है। इस वर्ष यात्रा का शुभारंभ 18 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने कमर कसने के साथ ही बसों की लॉटरी भी निकाल ली है। चारधाम यात्रा का संचालन नौ परिवहन कंपनियों की साझी संस्था संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा किया जाता है। जिसके लिए उन्होंने इस बार 1584 बसों को आरक्षित किया है। वहीं इस बार जनवरी माह से अभी तक चारधाम यात्रा के लिए घर बैठे लगभग 1414 यात्री पंजीकरण करा चुके है। वहीं चार मार्च से 31 मार्च तक चारधाम की पैदल यात्रा करने वाले 346 साधु-संन्यासी भी फोटोमीट्रिक पंजीकरण करवाकर पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में भारी इजाफा हो सकता है। इस संबंध में बस टर्मिनल कंपाउंड पर बने फोटो मीट्रिक पंजीकरण कार्यालय के प्रबंधक प्रेम आनंद ने बताया कि इस बार यात्रा पिछली बार से भी अच्छी रहने की उम्मीद है।

--------------------

वर्ष विदेशी पर्यटक

2014 319

2015 6919

2016 7112

2017 12827

---------------------

चारधाम यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण

2015 2093

2016 7956

2017 10651

----------------------

कब खुलेंगे धामों के कपाट

धाम, कपाट खुलने की तिथि

यमुनोत्री, 18 अप्रैल

गंगोत्री, 18 अप्रैल

केदारनाथ, 29 अप्रैल

बदरीनाथ, 30 अप्रैल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.