Move to Jagran APP

युवा जनप्रतिनिधि पंचायतों को करें मजबूत: सीएम

नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 09:55 PM (IST)Updated: Mon, 02 Dec 2019 06:16 AM (IST)
युवा जनप्रतिनिधि पंचायतों को करें मजबूत: सीएम
युवा जनप्रतिनिधि पंचायतों को करें मजबूत: सीएम

जागरण संवाददाता, देहरादून: नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिलाधिकारी सी रविशकर ने मधु चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष तथा श्याम सिंह पुंडीर को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष मधु चौहान ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में आयोजकों की ओर से जिला पंचायत सदस्यों समेत तमाम लोगों को अपने- अपने क्षेत्र को धुमपान मुक्त रखने की शपथ भी दिलवाई।

loksabha election banner

रविवार को नगर निगम के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी। कहा कि इस बार उत्तराखंड की पंचायतों की बागडोर युवाओं के हाथ में है। चाहे गांव की पंचायतें हो या जिला पंचायतें युवा चेहरे बड़ी संख्या में चुन कर आए हैं। मुझे विश्वास है कि युवा जन प्रतिनिधि उत्तराखंड व यहां की पंचायतों को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए विशेष तालियां बजवाई। वहीं सदस्यों में उम्र में सबसे छोटी सदस्य दिव्या बेलवाल की सराहना की। अपने दिन भी याद करे कांग्रेस: सीएम

टीएचडीसी का निजीकरण कर एनटीपीसी को देने पर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि काग्रेस अपने दिन भी याद करे। उन्होंने भी अनेक बैंकों का नेशनलाइजेशन किया था। आज सरकार अगर ये निर्णय लिया है कि पीएसयू को मजबूत किया जाए और उनकी संख्या थोड़ा कम की जाए। अगर ऐसा कोई विचार चल रहा है तो इस विचार का साथ दिया जाना चाहिए। कांग्रेस केवल विरोध के लिए विरोध कर रही है। विधायक चैंपियन की भाजपा में वापसी के प्रश्न पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

..

दून को बनाएंगे आदर्श जनपद : मधु

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देहरादून को आदर्श जनपद बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायतों का मजबूत होना भी जरूरी बताया। मधु ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने सीएम साहब को कहा था, कि जब तक आप नहीं आएंगे मैं शपथ नहीं लूंगी। यह रहे मौजूद

महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, विनोद चमोली, उपाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति नरेश बंसल, अनिल गोयल, विनय गोयल, शमशेर सिंह पुंडीर, निदेशक व अपर सचिव पंचायती राज एससी सेमवाल आदि। इन सदस्यों ने ली शपथ

नाम, निर्वाचन क्षेत्र

मुध चौहान, कघटा

श्याम सिंह पुंडीर, चंद्रोटी

संतोषी,बृनाट बास्तिल

रामपाल, बायला

सूर्यप्रताप सिंह, मलेथा

मीरा जोशी, मोहना

अजिता पंवार, लाखामंडल

गीताराम तोमर, मंगरौली

गीता देवी, आरा

गीता चौहान, व्यासनहरी

बबीता, उद्घाल्टा

दयावती, केदारवाला

हरिबहादुर, डाकपत्थर, द्वितीय

धीरज, नवाबगढ़

अंजू देवी, जस्सोवाला

प्रशांत कुमार जैन, एटनबाग

पूजा रावत, शाहपुर कल्याणपुर

राजेश बलूनी, शेरपुर

रंजीता, सुद्धोवाला

खेमलता, शंकरपुर द्वितीय

नाजनीन नुसरत, खुशहालपुर

रिहाना खातून, भुड्डी द्वितीय

अश्वनी बहुगुणा, द्वारा

बीर सिंह, अस्थल

टीना सिंह, माजरी ग्रांट तृतीय

अनिता, बड़कोट माफी

संजीव सिंह चौहान, खदरी खड़क माफ

रीना रांगड, साहब नगर

दिव्या, हरिपुर कला तृतीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.