Move to Jagran APP

एनएसयूआइ ने केंद्रीय विवि पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, फूंका पुतला

देहारदून में एनएसयूआइ ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति गढ़वाल विवि का पुतला दहन किया।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 04:43 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 04:43 PM (IST)
एनएसयूआइ ने केंद्रीय विवि पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, फूंका पुतला
एनएसयूआइ ने केंद्रीय विवि पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, फूंका पुतला

देहरादून, जेएनएन। एनएसयूआइ ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति गढ़वाल विवि का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य के ही छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

loksabha election banner

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर घंटाघर तक मार्च मिकाला। इसके बाद उन्होंने एस्ले हॉल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय का पुतला जलाया। 

उन्होंने कहा, राज्य के अर्ध सरकारी महाविद्यालय डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर महाविद्यालयों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। एक ही विश्वद्यालय में अगल-अलग शुल्क वसूला जा रहा है, जो गलत है। एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार अपने ही प्रदेश के छात्र-छात्राओं के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार कैसे होने दे रही है। 

यह भी पढ़ें: गुस्साए छात्रों ने देहरादून में गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला

प्रदर्शन में एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष सौरभ ममगाईं, अभिषेक डोबरियाल, आदित्य बिष्ट, सौरभ गुलेरिया, राजेश भट्ट, इरम मिर्जा, उदित थपलियाल, अक्षत भट्ट, अंकित बिष्ट, गौरव रावत, मिताली रावत, अंकिता नौटियाल, प्रीयल, कोमल, गौरव रावत, साशंक जोशी, प्रभात, अरुण टम्टा, आसिफ मालिक, आदर्श प्रताप, हर्ष सक्सेना, देवाशीष कंवल, पीयूष मुनियाल, नमन शर्मा, नवीन दानू, कलम सिंह आदि मौजद रहे।  

यह भी पढ़ें: फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का शिक्षण संस्थाओं पर प्रदर्शन, तालाबंदी Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.