Move to Jagran APP

टीकाकरण को एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया जागरूकता अभियान

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके अलावा एनएसएस के छात्र-छात्राओं की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।

By Sumit KumarEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 06:25 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:25 PM (IST)
टीकाकरण को एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया जागरूकता अभियान
राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

संवाद सूत्र, चकराता: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। एनएसएस के छात्र-छात्राओं की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए हाथों में स्लोगन व पोस्टर लेकर निकले एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने सीमांत क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में जाकर स्थानीय जनता को जागरूक करने का प्रयास किया।

loksabha election banner

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कश्यप के नेतृत्व में 11 से 14 अप्रैल तक सीमांत सिवनी तहसील क्षेत्र में चले टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़े स्वयंसेवियों ने स्थानीय नागरिकों से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने को स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की अपील की। इस दौरान एनएसएस यूनिट के छात्र-छात्राओं ने कोरोना से खुद को बचाएं कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं, कोरोना से अगर बचना है तो मुंह पर मास्क पहनना है, भीड़ से दूर रहना है, सबको यही कहना है, घर से बाहर ना निकले, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं...जैसे जागरूकता संदेश वाले स्लोगन व पोस्टर के जरिए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की। जन जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने त्यूणी, रायगी, मैंद्रथ, तलवाड़, कूणा, सैंज, गेट बाजार बस्ती क्षेत्र, गुंडा गांव व गुतियाखाटल बस्ती क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर स्थानीय ग्रामीणों को कोविड-19 का टीका लगवाने को प्रेरित किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ, नरेंद्र राणा, करीना चौहान, पंकज, वंदना राणा, अंजलि गोसाई, नितिन, सपना थापा, रंजना डिमरी, रितिका, मीनू डिमरी, पूजा, सुलोचना, मंजू डिमरी, करीना बिजल्वाण, अर्चना राणा, परमेश, नवीना, किरण, विकी राठौर, किशोर व सुनील आदि मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा की रद तो 12 वीं की तारीखों में बदलाव, दून के अभिभावक फैसले से खुश

निबंध प्रतियोगिता में आंचल ने मारी बाजी

चकराता: बुधवार को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन एवं वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बाबा साहेब के संघर्षशील जीवन पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने समाज में व्याप्त विषमता के लिए सब कुछ त्याग दिया। वह देश के महान विचारक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं से देश के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। जिससे वह आगे चलकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की होनहार छात्रा आंचल तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा काजल राणा दूसरे और कविता व निकिता चौहान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान जौनसार बावर आंबेडकर समिति संयोजक संजू आर्य, डॉ. सीमा पुंडीर, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. नीना शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-कुंभ में तार-तार हुए Covid के नियम, तीन दिन में हर की पैड़ी पर जुटे लाखों श्रद्धालु; संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के करीब

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.