करोड़ों के घाटे में डूबे रोडवेज को Fastag के बाद अब डीजल में चपत, अधिकारियों की लापरवाही पड़ रही भारी

फास्टैग का खाता खाली होने पर बसों के हर टोल प्लाजा पर दोगुना टोल चुकाने से हुए लाखों के नुकसान के मामले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब पानी मिला हुआ डीजल पहुंचने का मामला सामने आ गया।