Move to Jagran APP

न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट को मिलेगा उत्तराखंड खेल रत्न। शीतकालीन सत्र से पहले गैरसैंण पर गरमाई सियासत।

By BhanuEdited By: Published: Tue, 07 Nov 2017 08:55 AM (IST)Updated: Tue, 07 Nov 2017 08:55 AM (IST)
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट को मिलेगा उत्तराखंड खेल रत्न
जेएनए, देहरादून। आइसीसी महिला विश्वकप में उपविजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य एकता बिष्ट को इस साल का देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही एकता के कोच लियाकत अली को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया। इन दोनों के नाम पर सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2.केदारनाथ विकास प्राधिकरण के नक्शे में होगा बदलाव
जेएनएन, रुद्रप्रयाग। केडीए (केदारनाथ विकास प्राधिकरण) के वर्तमान नक्शे में बदलाव किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार इन दिनों गुणा-भाग करने में जुटी है। किन क्षेत्रों को नक्शे में शामिल करना है और कौन से क्षेत्र हटाए जाने हैं, इस पर भी मंथन चल रहा है। जल्द ही इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वर्तमान में वासुकीताल, चौराबाड़ी समेत केदारपुरी के दूरस्थ क्षेत्रों को भी केडीए में लिया गया है। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण केदारनाथ पैदल मार्ग इसमें शामिल नहीं है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3.शीतकालीन सत्र से पहले गैरसैंण पर गरमाई सियासत
राज्य ब्यूरो, देहरादून। गैरसैण में विधानसभा के सात दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र से पहले ही सियासत गरमाने लगी है। भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का कार्ड खेला है तो कांग्रेस का कहना है कि पहले राज्य सरकार फैसला ले और फिर वह इस मसले पर अपने पत्ते खोलेगी। सूरतेहाल, साफ है कि दोनों ही दल पर्दे के पीछे रहकर राज्यवासियों की भावनाओं से जुड़े इस सवाल पर स्थिति स्पष्ट नहीं करना चाहते। दोनों की मंशा दर्शाती है कि गैरसैंण का प्रश्न यूं ही फुटबाल बना रहे और सियासत चलती रहे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

loksabha election banner

4.एनएच-74 घोटाला: निलंबित एसडीएम फोनिया समेत आठ गिरफ्तार

जेएनएन, रुद्रपुर। एनएच -74 मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने लंबी पूछताछ के बाद निलंबित एसडीएम भगत सिंह फोनिया और काशीपुर के तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार मदन मोहन पडलिया समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया गया है। जेल भेजे गए लोगों में दो किसानों के साथ ही जसपुर तहसील से सेवानिवृत्त प्रभारी तहसीलदार भोले लाल, जसपुर तहसील का ही निलंबित संग्रह अमीन अनिल कुमार, अनुसेवक रामसुमझ, स्टांप वैंडर जीशान शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं।

5. खेत में पड़ा मिला एक युवक का शव, हत्या की आशंका

जेएनएन, उधमसिंहनगर  उधमसिंहनगर के किच्छा में पुलभट्टा थाना अंतर्गत बरी गांव में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव वहां फेंका गया है।  

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.