एनडी तिवारी ने बेटे रोहित संग लिया एक घंटे का मौन व्रत
देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने बेटे रोहित संग मौन व्रत लिया। ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून, [जेएनएन]: राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पुत्र रोहित शेखर के साथ शहीद स्मारक पर एक घंटे का मोन व्रत किया।
इस मौके पर रोहित ने कहा कि स्मारक की हालात बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन राज्य सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं। आंदोलनकारियों की मांग जायज है।
पढ़ें: शहीद स्थल पर पहुंचकर रो पड़े पूर्व सीएम एनडी तिवारी
बता दें कि एनडी तिवारी कुछ दिन पहले यहां आकर भावुक हो गए थे। उन्होंने उस वक्त भी कहा था कि जो विकास के सपने मैंने देखे थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता एनडी के बाद उनके बेटे रोहित उत्तराखंड की राजनीति में उनके उत्तराधिकारी हैं। इनदिनों रोहित हाईलाइट के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। विगत दिनों बीपीएड प्रशिक्षकों के सचिवालय कूच के दौरान रोहित उनके साथ सड़क पर आंदोलन में उतर आए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।