Move to Jagran APP

National Flag Disposal : अगर सोच रहे हैं 15 अगस्‍त को लगाए तिरंगे का क्‍या करें, तो यातायात पुलिस करेगी मदद

National Flag Disposal अगर अब आप सोच रहे हैं कि इनका क्‍या करें तो देहरादून की यातायात पुलिस आपकी मदद को तैयार है। आजादी का अमृत महोत्सव पर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने झंडों को डिस्पोज करने के लिए फ्लैग कलेक्शन सेंटर तैयार किए हैं।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 09:58 AM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:02 AM (IST)
National Flag Disposal : अगर सोच रहे हैं 15 अगस्‍त को लगाए तिरंगे का क्‍या करें, तो यातायात पुलिस करेगी मदद
National Flag Disposal : देहरादून की यातायात पुलिस आपकी मदद को तैयार। File

टीम जागरण, देहरादून : National Flag Disposal : हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्‍त के पर्व पर उत्‍तराखंड में तमाम घरों और वाहनों पर राष्‍ट्रध्‍वज लगाए गए हैं। अगर अब आप सोच रहे हैं कि इनका क्‍या करें तो देहरादून की यातायात पुलिस आपकी मदद को तैयार है।

loksabha election banner

झंडों को डिस्पोज करने के लिए तैयार किए फ्लैग कलेक्शन सेंटर

यातायात पुलिस अभियान के तहत लगे राष्‍ट्रध्‍वज को डिस्पोज करेगी, जिसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। आजादी का अमृत महोत्सव पर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने झंडों को डिस्पोज करने के लिए फ्लैग कलेक्शन सेंटर तैयार किए हैं।

फ्लैग कोड आफ इंडिया के अनुसार डिस्‍पोज किए जाएंगे ध्‍वज

  • इस अभियान के तहत आमजन से अपील की जा रही है कि फ्लैग कोड आफ इंडिया के अनुसार आप राष्‍ट्र ध्‍वज को धोकर प्रेस कर दोबारा प्रयोग करने के लिए घर पर सुरक्षित स्‍थान पर रख सकते है।
  • फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को डिस्पोज करने के लिए एकांत में जलाकर और दफनाकर डिस्‍पोज किया जाता है। यह कार्यवाही बेहद संवेदनशील होती है।
  • यदि आप खुद ध्‍वज को डिस्‍पोज करने में असमर्थ हैं तो आप ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के कलेक्शन सेंटर में सुपुर्द कर सकते हैं। इसके बाद यातायात पुलिस की ओर से सभी राष्ट्रीय ध्वज को एकत्र कर नियमानुसार डिस्पोज किया जाएगा।

देहरादून में कहां बनाए गए हैं कलेक्‍शन सेंटर

  • 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट
  • 36 ट्रैफिक बूथ
  • 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला
  • पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय

उत्‍तरकाशी और कोटद्वार में नहीं बनाए कलेक्‍शन सेंटर

उत्‍तरकाशी में पुलिस, प्रशासन, अन्य राजनीतिक दलों व संगठन विभाग की ओर से जो राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए, उनके कलेक्शन की व्यवस्था नहीं है। जिन्‍हें ध्वज दिए गए हैं, उन्हें यह बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद ध्वज को उतार कर सुरक्षित रख लें, जिससे अगले वर्ष के लिए काम आए। कोटद्वार में भी कोई कलेक्शन सेंटर नहीं बनाया गया है। घरों में मंगलवार 16 अगस्‍त को भी झंडे लहरा रहे हैं।

उत्‍तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजधानी देहरादून के परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया।

चारधाम में भी हुआ ध्वजारोहण

सोमवार को चारधाम में भी ध्वजारोहण हुआ। केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में पहली बार मंदिर समिति की ओर से ध्वजारोहण किया गया। बदरीनाथ में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ध्‍वजारोहण किया।

गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों व तीर्थयात्रियों ने आजादी का उत्सव मनाया और ध्वजारोहण किया। इस दौरान देव डोलियों के साथ तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने रांसों तांदी नृत्य भी किया। यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों व वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.