Move to Jagran APP

NEET UG Result 2020: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे जारी, दून के उज्जवल 680 अंकों के साथ शीर्ष पर

NEET UG Result 2020 मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे शुक्रवार शाम जारी कर दिए गए। पर वेबसाइट हैंग हो जाने के कारण उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वेबसाइट कभी खुलती कभी बंद होती रही।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 10:47 AM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 10:48 PM (IST)
NEET UG Result 2020:  मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे जारी, दून के उज्जवल 680 अंकों के साथ शीर्ष पर
दून के उज्जवल चौधरी 680 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज थे।

देहरादून, जेएनएन। NEET UG Result 2020 मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे शुक्रवार शाम जारी कर दिए गए। पर वेबसाइट हैंग हो जाने के कारण उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वेबसाइट कभी खुलती, कभी बंद होती रही। बहरहाल, इस परीक्षा में प्रदेश के होनहारों ने खुद को साबित कर दिखाया है। 

loksabha election banner

खबर लिखे जाने तक दून के उज्जवल चौधरी 680 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज थे। इसके अलावा रुद्रपुर निवासी हर्ष गोस्वामी ने परीक्षा में 677 अंक हासिल किए हैं। दून में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे रंजन कुमार के 649 और शंकर सैनी के परीक्षा में 618 अंक आए हैं। वहीं दून निवासी अविशा गहलोत ने 626, मीनाक्षी ने 610 अंक, तमन्ना मंसूरी ने 602 अंक, नंदिनी मित्तल ने 587, हर्ष बंसल ने 590, अक्षित चंद्रा ने 588, साक्षी ने 570 अंक, शानु मलिक ने 566 व मोहित पाल ने 526 अंक हासिल किए थे।

उज्ज्वल चौधरी ने आपदा को बनाया अवसर

नीट में 680 अंक हासिल करने वाले उज्ज्वल चौधरी ने कोरोना लॉकडाउन के समय का बेहतर इस्तेमाल किया है। इसका नतीजा मिलने के बाद वह बेहद उत्साहित हैं। खबर लिखे जाने तक वह उत्तराखंड में शीर्ष स्थान पर थे। सहस्रधारा रोड स्थित आइटी पार्क के समीप दून डिवाइन निवासी उज्ज्वल के पिता रामपाल चौधरी बिजनेसमैन हैं। उनकी मां गीता चौधरी संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका हैं। उज्ज्वल ने 10 सीजीपीए के साथ 10वीं पास करने के बाद गत वर्ष 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कॉलर्स होम से 12वीं की परीक्षा पास की थी। पिछले साल भी नीट दिया पर अच्छे अंक नहीं मिल पाए थे। इस साल उज्ज्वल ने जी जान से तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि इस बीच कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया, जिसकी वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ रही थी। 

उज्ज्वल ने इसे अवसर के तौर पर लिया। अपनी तैयारी को और पुख्ता किया, जिसका नतीजा अब सामने है। उनकी बड़ी बहन तेजस्वी चौधरी ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। यही नहीं उनके मौसेरे भाई-बहन भी डॉक्टर हैं। यह तीनों उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं।  उज्ज्वल लगातार पढ़ाई के साथ ही टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एम्स दिल्ली से पढ़ाई करना चाहते हैं। पढ़ाई के अलावा उन्हें बैडमिंटन व बास्केटबॉल खेलना पसंद है। नीट की तैयारी के दौरान उन्होंने पूरी तरह स्मार्ट फोन व सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2020 Result: रुड़की जोन की कनिष्का ने बालिका वर्ग में किया ऑल इंडिया टॉप, जानिए क्या कहती हैं

पिता के नक्शे कदम पर चल निकला बेटा

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके गोस्वामी के बेटे हर्ष ने भी नीट में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने परीक्षा में 677 अंक हासिल किए हैं। यह सफलता उन्हें पहले ही प्रयास में मिली है। हर्ष ने दसवीं तक की पढ़ाई आरएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से की। इसके बाद बारहवीं उन्होंने बागपत से की। हर्ष ने बताया कि वह आगे चलकर पिता की ही तरह उत्तराखंड में सेवा देना चाहते हैं। उनके पिता डॉ. गोस्वामी हाल में रानीखेत स्थित गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में तैनात हैं। बेटे की इस कामयाबी पर उन्हें फक्र है।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2020 Result: जेईई-एडवांस्ड में छाए दून के होनहार, दून के बशार अहमद ने एडवांस्ड में हासिल की ऑल इंडिया 320 रैंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.