Move to Jagran APP

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीट

यदि सब ठीक रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में इजाफा होगा। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 होने वाली है।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 01 Mar 2017 03:26 PM (IST)Updated: Thu, 02 Mar 2017 07:30 AM (IST)
उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीट
उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीट

देहरादून, [जेएनएन]: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यदि सब ठीक रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में इजाफा होगा। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 होने वाली है।

loksabha election banner

प्रदेश में डॉक्टरों की बड़ी भारी कमी है। राज्य के 995 सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के 2711 स्वीकृत पदों में 1615 खाली पड़े हैं। यदि इनमें स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की गणना की जाए तो और भी गंभीर स्थिति है। 

यह भी पढ़ें: नकल में पकड़े गए तो पूरी उम्र लगेगा बैन, जूते भी प्रतिबंधित

ऐसे में मानव संसाधन के लिहाज से नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना व स्थापित कॉलेजों को अधिक सुदृढ़ बनाने की कवायद चल रही है। हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षण संस्थानों की ग्रांट में रहेगी यूजीसी की नजर

राज्य में अभी तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें हल्द्वानी व श्रीनगर में एमबीबीएस की 100-100 सीट हैं। दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इन सीटों में 85 प्रतिशत पर प्रदेश के जबकि बाकी पर अन्य राज्य के युवाओं को दाखिला मिलता है। 

यह भी पढ़ें: एक और दो जून को होगी आरआइएमसी प्रवेश परीक्षा

यदि सब ठीक रहा तो हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पचास सीट और बढ़ जाएंगी। बहरहाल कोटद्वार, भगवानपुर, पिथौरागढ़, रुद्रपुर व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों की राह खुल चुकी है। इसके बाद डॉक्टर बनने के इच्छुक छात्रों को और भी कई अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: अब मेडिकल के छात्रों का डाटाबेस वेवसाइट पर करना होगा अपलोड

चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना के मुताबिक हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीट और बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके लिए केंद्र से भी 60 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हो चुका है। सीट बढऩे का फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: जेईई मेंस प्रवेश पत्र के लिए 12वीं का रोल नंबर जरूरी

मॉडल मेडिकल कॉलेज 

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2003 में मान्यता मिली। यह न सिर्फ राज्य का सबसे पुराना बल्कि अवस्थापना, संसाधन, फैकल्टी के लिहाज से मॉडल कॉलेज है। यहां विस्तार की भी भरपूर गुंजाइश है। ऐसे में इसे सीट बढ़ोत्तरी के लिए मुफीद माना गया है। जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भूमि व कुछ तकनीकी पेंच भी आड़े आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सीएसआइआर और यूजीसी नेट के लिए ऐसे करें आवेदन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.