Move to Jagran APP

सहयोग के हाथ: लोग आते गए और कारवां बनता गया

प्रशासन ने कोई भूखा न सोए मुहिम शुरू की तो लोगों से सहयोग की अपील भी की थी। दून ने उम्मीद से बढ़कर साथ दिया और प्रशासन का भार अपने कंधे पर उठा लिया।

By Edited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 07:51 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 07:36 AM (IST)
सहयोग के हाथ: लोग आते गए और कारवां बनता गया
सहयोग के हाथ: लोग आते गए और कारवां बनता गया

देहरादून, जेएनएन। 'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल की तरफ, मगर लोग आते गए और कारवां बनता गया।' लॉकडाउन में जब काम-धंधा बंद हो गया तो बड़ी संख्या में दैनिक श्रमिकों के समक्ष दो जून की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में प्रशासन ने 'कोई भूखा न सोए' मुहिम शुरू की तो लोगों से सहयोग की अपील भी की थी। दून ने उम्मीद से बढ़कर साथ दिया और प्रशासन का भार अपने कंधे पर उठा लिया। इसी का नतीजा है कि जरूरतमंदों को रोजाना भोजन के हजारों पैकेट बांटे जा रहे हैं।

loksabha election banner

इसी सहयोग के बूते प्रशासन ने भोजन के 9050 पैकेट बांटे। इनमें दो वरिष्ठ नागरिक व 29 छात्र भी शामिल हैं। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर राशन की 1292 किट भी वितरित की गई। पुलिस के माध्यम से भी इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। राशन की 200 किट सदर क्षेत्र, कैंट थाना पटेलनगर क्षेत्र में 100, सर्किट हाउस चौकी, पंडितवाड़ी चौकी, बिंदाल चौकी, आइएसबीटी चौकी, बाजार चौकी, नया गांव चौकी, मयूर विहार चौकी, बालावाला पुलिस चौकी व मालदेवता पुलिस चौकी में 50-50 किट, जबकि रायपुर थाना क्षेत्र में 100 व ऋषिकेश क्षेत्र में 342 किट बांटी गई। 

यहां बंटे भोजन के पैकेट निकट कैंट 600, महारानीबाग 25, सुद्धोवाला 70, हैप्पी एन्क्लेव कैनाल रोड 60, पटेलनगर चौकी 600, लालपुल 240, लक्ष्मण चौक चौकी 500, दीपनगर 500, गोविंदगढ़ 700, आजादनगर 165, प्रकाशनगर 300, छबीलबाग 460, ट्रास्पोर्टनगर 220, ओगल भट्टा 290, बाल्मिकी बस्ती 285, मुस्लिम कॉलानी 150, रीठामंडी 174, टर्नर रोड 175, चोयला 260, चंद्रबनी 240, निकट डाटकाली मंदिर गुर्जरबस्ती 100, श्यामपुर प्रेमनगर 110, दुर्गामंदिर प्रेमनगर 75, नंदा की चौकी 600, माता मंदिर सरस्वती विहार 150, डीएल रोड 150, कावली नई बस्ती 250, सेवलाकलां 120, शिवाजी मार्ग 120, चकशाह नगर 650, निकट नगर निगम 80, जाखन 60, अनिकेत विहार 90 व निकट बस्ती सुभारती प्रेमनगर 450।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए उठ रहे सैकड़ों हाथ

हैप्पी मील से भी जुड़े लोग 

जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी किए गए हैप्पी मील के लिंक से भी जुड़कर लोग जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम कर रहे हैं। इस क्रम में शैलेश कुमार वर्मा, उज्ज्वल कोऑपरेटिव सोसायटी किशननगर, प्रदीप सेमवाल सहस्रधारा रोड, हेमंत राणा, राजेश कुमार दून गढ़वाल ट्रैकर कल्याण संघ रिस्पना, गार्डन व्यू रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी, रवींद्र पोखरिया, वसंत विहार, शिखा रावत, विकास उभान देहराखास ने कुल 300 भोजन के पैकेट व 64 अन्नपूर्णा किट प्रशासन को सौंपी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: यहां पीली वैन देखते ही खिल उठते हैं उदास चेहरे, जानिए इसके पीछे की वजह 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.