Move to Jagran APP

जंगल की आग से मकान जला, कर्मी झुलसा; अब तक 54 लाख से अधिक की क्षति

प्रदेश में जंगल की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक 54.28 लाख रुपये की क्षति आंकी गई है। उत्तरकाशी में जंगल की आग से एक मकान जल गया, वहीं, बुझाने के दौरान वन कर्मी झुलस गया।

By Edited By: Published: Fri, 25 May 2018 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 05:42 PM (IST)
जंगल की आग से मकान जला, कर्मी झुलसा; अब तक 54 लाख से अधिक की क्षति
जंगल की आग से मकान जला, कर्मी झुलसा; अब तक 54 लाख से अधिक की क्षति

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश में जंगल की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे में आग की घटनाओं के 202 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 631 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल प्रभावित हुआ है और 16.44 लाख रुपये की क्षति का आंकलन किया गया है। 

loksabha election banner

गुरुवार को उत्तरकाशी के पुरोला में एक संविदा कर्मी मंतराम आग बुझाते हुए झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मोरी में एक आवासीय भवन आग की चपेट में आ गया। इससे घर में रखा पूरा समान जल कर खाक हो गया। घर के लोगों ने बामुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। 

प्रदेश के जंगलों में इस समय आग तेजी से फैल रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक इसकी चपेट में आ गए हैं। आग अब बस्तियों के निकट पहुंचने लगी है। इससे स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आग को बुझाने के लिए वन महकमे के साथ ही जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है। बावजूद इसके आग थमने का नाम नहीं ले रही है। 

गुरुवार तक इस वर्ष वनाग्नि की 1248 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जबकि बुधवार तक यह आंकड़ा 1036 था। थोड़ी राहत इस बात की है कि आग की घटनाओं की संख्या में बीते बुधवार से कुछ कमी देखने को मिली है। बुधवार को 275 स्थानों पर आग लगी थी, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 202 रहा। 

इस फायर सीजन में अभी तक 2669.566 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है। इससे अभी तक 54.28 लाख रुपये की क्षति आंकी गई है। आग पर काबू पाने के लिए गुरुवार को वन महकमे ने कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया। गुरुवार को 5260 वन कर्मी, 1773 स्थानीय निवासी, 14 जवान व छह एनडीआरएफ कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। इसके अलावा 487 वाहन और दस टैंकर भी आग पर काबू पाने के लिए लगाए गए।

जंगल की आग (गुरुवार तक) 

क्षेत्र-------------------घटनाएं----प्रभावित क्षेत्र--------क्षति 

गढ़वाल----------------645--------1638.3-------3457531.5 

कुमाऊं-----------------350--------711.03-------1442274.5 

वन्यजीव संगठन------56--------124.136------230121 

शिवालिक--------------197-------196.1---------298952.5 

(नोट: क्षेत्र हेक्टेयर व क्षति रुपये में)

यह भी पढ़ें: जंगलों में आग हुई विकराल, लपटों के बीच भागकर छात्राओं ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: जंगल की आग से घिरा स्कूल, 650 बच्चों की ऐसे बचाई जान; लेगें हेलीकॉप्टरों का सहारा

यह भी पढ़ें: जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसी झाड़ू से जंगल में आग बुझाना सबसे कारगार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.