जागरण संवदादाता, देहरादून : महिला वार्डन से छेड़छाड़ से नाराज उत्तरांचल विश्वविद्यालय के ला कालेज के छात्रों ने रविवार को खूब हंगामा किया। छात्रों ने कालेज के खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। गुस्साए छात्रों ने विश्विवद्यालय के चांसलर का घेराव भी किया। बढ़ते हंगामे को देख हरकत में हुई पुलिस ने आरोपित वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसआइ प्रेमनगर प्रवीण पुंडीर ने बताया कि गत गुरुवार को विश्वविद्यालय की महिला वार्डन ने पुरुष होस्टल के वार्डन जोगिंदर कटौच पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

इस बात को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध जताया तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई का भरोसा दिया था। तीन दिनों में भी कोई कार्रवाई न होने पर होस्टलों में रह रहे छात्र-छात्राएं रविवार को भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।

भड़के छात्र-छात्रों ने विश्वविद्यालय की खिड़कियाें पर लगे शीशे तोड़ डाले, बोर्ड उखाड़े, मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त करते हुए चांसलर का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की ओर से हंगामा करने के बाद हरकत में आए विवि प्रबंधन ने पुलिस को इसकी शिकायत की तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद महिला वार्डन की ओर से आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित जोगिंदर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हंगामा देख गेट पर लगा जाम

विश्वविद्यालय के अंदर हंगामा होते हुए आसपास कालेज में पढ़ने वाले छात्र व अन्य लोग भी गेट पर पहुंच गए और गेट के बाहर जाम लग गया। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह से जाम को खुलवाया। एसएसआइ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मामला शांत हो गया।

Edited By: Mohammed Ammar