Move to Jagran APP

Kisan Andolan: किसानों को लच्छीवाला में रोका, पुलिस से नोकझोंक

Kisan Andolan कृषि कानून के विरोध में डोईवाला क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राजभवन कूच किया डोईवाला में पुलिस के लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर प्रदर्शनकारी किसान लच्छीवाला पहुंच गए। लच्छीवाला में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को रोका दिया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:32 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 02:51 PM (IST)
Kisan Andolan: किसानों को लच्छीवाला में रोका, पुलिस से नोकझोंक
कृषि कानूनों का लेकर किसानों का हल्ला बोल। जागरण

संवाद सूत्र, डोईवाला। Kisan Andolan  कृषि कानून के विरोध में डोईवाला क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राजभवन कूच किया, डोईवाला में पुलिस के लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर प्रदर्शनकारी किसान लच्छीवाला पहुंच गए। लच्छीवाला में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को रोका दिया। वहां पर पुलिस व किसानों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। इस दौरान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था जाम रही। दोपहर में किसान प्रदर्शन कर वापस लौटे तब जाकर यातायात सुचारू हो पाई।  

loksabha election banner

शनिवार ऋषिकेश रोड डोईवाला स्थित गुरुद्वारे के बाहर सुबह ही किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पहुंच गए थे।  किसान संघर्ष समिति के दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, ताजेंद्र सिंह, हाजी अमीर हसन, सुरेंदर खालसा, इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने भानियावाला ओवरब्रिज से लच्छीवाला को कूच किया। भानियावाला बाईपास पर पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़कर किसान लच्छीवाला बेरियर पहुंच गए। मौके पर मौजूद एसपी देहात प्रवेंद्र डोभाल, सीओ सदर अनुज कुमार, सीओ ऋषिकेश डीसी ढोडियाल, डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी, ऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह ने पुलिस बल के साथ किसानों को रोका।

 इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामे की स्थिति देखते हुए पुलिस देहरादून मार्ग पर यातायात बंद कर दिया। इस दौरान लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर के पास लगाए गए डिवाइडर को किसान लांघ कर आगे बढ़ने लगे, लेकिन तहसीलदार रेखा आर्य व नायब तहसीलदार रूप सिंह और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर में सवार किसानों को रोकने के लिए क्रेन, डंपर, सीमेंट के डिवाइडर और वाहन खड़े कर दिए। जिससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। हंगामे की सूचना पर करीब दोपहर एक बजे के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान मौके पर पहुंचे। 

दोपहर दो बजे मोहकमपुर देहरादून में किसान वापस लौट गए। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। राजभवन कूच करने वालों में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, किसान हरेंद्र बालियान, रणवीर सिंह चौहान, कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, राजपाल सिंह खरोला, जयेंद्र रमोला, किसान सरदार हरबंस सिंह, सागर मनवाल, रणजीत सिंह बब्बू, तरसेम सिह, मोहम्मद असलम, मोहम्मद यूनिस, इस्लामुद्दीन, बलवीर सिंह, रविंदर सिंह, जसपाल सिंह आदि शामिल थे। 

ट्रैक्टर के नीचे आने से बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी 

लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर के पास किसानों व पुलिस की तीखी नोकझोंक के बीच एक पुलिसकर्मी किसानों के ट्रैक्टर के नीचे दबने से बच गया। कोतवाल सूर्य भूषण नेगी व अन्य पुलिस अधिकारी भी चपेट में आने से बचें। जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में पुलिस ने धैर्य का परिचय देते हुए स्थिति संभाल ली। 

दो घंटे बाधित रहा यातायात 

लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर में किसानों के आंदोलन के चलते लच्छीवाला बाईपास भानियावाला मार्ग तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कई जगह वाहनों को डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था सुचारू करनी की कोशिश की। लच्छीवाला टोल बैरियर के पास करीब दो घंटे घंटे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

एंबुलेंस भी फंसी जाम में 

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एंबुलेंस भी जाम में फंसी, बाद में किसानों ने एंबुलेंस को जाम से निकालने में मदद भी की। जाम में फंसे कई यात्री, परीक्षा देने जा रहे नौजवान व मेडिकल छात्र पैदल ही गंतव्य स्थान पर जाते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: उत्तराखंड में किसानों का राजभवन कूच आज, जुलूस के दौरान ये रूट रहेंगे डायवर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.