Move to Jagran APP

यहां बाल वैज्ञानिकों ने उठार्इ समस्याएं, बताया कैसे होगा समाधान

जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी काबिलियत साबित की।

By Edited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 08:29 AM (IST)
यहां बाल वैज्ञानिकों ने उठार्इ समस्याएं, बताया कैसे होगा समाधान
यहां बाल वैज्ञानिकों ने उठार्इ समस्याएं, बताया कैसे होगा समाधान

देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में आयोजित 46 वीं संभागीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने न केवल समस्याएं उठाई बल्कि उनका समाधान भी सुझाया। स्वस्थ व स्वच्छ भारत का संदेश दिया। प्रदर्शनी में प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडल, चार्ट आदि की प्रस्तुति के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को भी दर्शाया। इस दौरान 'जल प्रबंधन: संभावनाएं और समाधान' विषय पर एक सेमीनार का भी आयोजन हुआ। 

prime article banner

सेमीनार का शुभारंभ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी रुड़की के वैज्ञानिक डॉ. एनके गोयल ने किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को पानी की कमी से होने वाले खतरों के बारे में बताया। जल संसाधनों को बेहतर प्रबंधन के लिए अनेक सुझाव दिए। इसके बाद विभिन्न संस्थानों से आए विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विषयों 'कृषि एवं जैविक खेती', 'स्वास्थ्य एवं स्वच्छता', 'संसाधन प्रबंधन', 'अपशिष्ट प्रबंधन', 'परिवहन और संचार' और 'गणितीय प्रतिरूपण' प्रदर्शनी का अवलोकन व मूल्याकन किया। समापन समारोह में केवीएस देहरादून संभाग के उपायुक्त विनोद कुमार मुख्य अतिथि रहे। जबकि पर्यवेक्षक केवि आइआइपी की प्रधानाचार्य सफलता विश्नोई रहीं। 

छात्र-छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी उप विषयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अंजुम शर्मा कलसी आदि उपस्थित रहे। 

यह रहे विजेता कृषि एवं जैविक खेती 

प्रथम- अंकिता तड़ियाल, केवि ओएफडी 

द्वितीय- इशिका कालरा, केवि रायवाला 

तृतीय-गणेश प्रसाद यादव, केवि आइटीबीपी, गौचर 

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता 

प्रथम- युगल, केवि ओएनजीसी 

द्वितीय- शैलेश पंत, केवि रानीखेत 

तृतीय- प्राची पंवार, केवि ओएफडी 

संसाधन प्रबंधन 

प्रथम-अविरल, केवि लैंसडौ 

द्वितीय-विजय गोस्वामी, केवि बागेश्वर 

तृतीय-अशीष तिवारी, केवि रायवाला 

अपशिष्ट प्रबंधन 

प्रथम- हार्दिक गुसाईं, केवि रुड़की नंबर-1 

द्वितीय-अंशिका प्रजापति, केवि काशीपुर 

तृतीय-ज्योति चौहान, केवि एफआरआइ 

परिवहन और संचार 

प्रथम-भारत सिंह, केवि ओएलएफ 

द्वितीय-जाह्नवी भारद्वाज, केवि एफआरआइ 

तृतीय-आयुष, केवि आइएमए 

गणितीय प्रतिरूपण 

प्रथम- निकिता रावत, केवि एफआरआइ 

द्वितीय-साहिल गुप्ता, केवि ओएनजीसी 

तृतीय-अंकिता पंवार, केवि अपर कैंप 

क्विज प्रतियोगिता 

प्रथम-अनिरुद्ध जोशी व आदित्य अग्रवाल, केवि हाथीबड़कला नंबर-2 

द्वितीय-शिवत सिंह असवाल व मयंक डिमरी, केवि लैंसडोन तृतीय-अमर सिंह व हर्षित हाडा, केवि ओएनजीसी

 यह भी पढ़ें: हरबर्टपुर के ऋषभ सैनी को मिला गुड अचीवमेंट अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: नीट के लिए आवेदन शुरू, 30 नवंबर अंतिम तारीख

यह भी पढ़ें: नीट के आवेदन हो गए हैं शुरू, जाने महत्वपूर्ण तिथियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.