Move to Jagran APP

कश्मीरी हिंदू की हत्या के विरोध में देहरादून में जलाए कैंडल, एकजुट होकर कर्मचारियों का साथ देने का दिया संदेश

सभा के सचिव राजिंदर कुमार गनहार ने कहा कि 12 मई को चाडूरा के तहसील कार्यालय में पीएम पैकेज के तहत नियुक्त राजस्व कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट की निर्मम हत्या कर दी गई। सार्वजनिक स्थान में इस तरह की घटना सुरक्षा में चूक भी दर्शाती है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 04:45 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 04:45 PM (IST)
कश्मीरी हिंदू की हत्या के विरोध में देहरादून में जलाए कैंडल, एकजुट होकर कर्मचारियों का साथ देने का दिया संदेश
घटना के 10वें दिन शनिवार शाम सभा के सदस्यों नेघरों में कैंडल जलाकर राहुल को श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कश्मीर घाटी के बडग़ाम जिले के चाडूरा में हाल ही में कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट की आतंकियों ने हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना पर कश्मीरी सभा देहरादून ने रोष जताया है। घटना के 10वें दिन शनिवार शाम 7:30 बजे सभा के सदस्यों ने एक साथ घरों में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा और राहुल को श्रद्धांजलि दी। साथ ही एकजुट होकर कर्मचारियों का साथ देने का संदेश दिया।

loksabha election banner

सभा के सचिव राजिंदर कुमार गनहार ने कहा कि 12 मई को चाडूरा के तहसील कार्यालय में पीएम पैकेज के तहत नियुक्त राजस्व कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट की निर्मम हत्या कर दी गई। सार्वजनिक स्थान में इस तरह की घटना सुरक्षा में चूक भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से कश्मीर में कार्यरत पीएम पैकेज के तहत नियुक्त कर्मचारी खुद और परिवार की सुरक्षा के लिए जम्मू या देश के अन्य स्थानों में स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वे कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलोंं में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। सभा के सदस्यों ने कहा कि सरकार को भी इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।

एक थी टिहरी में दीये जलाकर सुंदरलाल बहुगुणा को किया याद

देहरादून: पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की प्रथम पुण्य स्मृति पर वनस्थली बल्लुपुर स्थित पुराने टिहरी शहर की अनुकृति 'एक थी टिहरी' में वक्ताओं ने उनके साथ व्यतीत किए पल का स्मरण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके भित्ति चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा योगदान को याद किया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की कर्मभूमि रही पुराने टिहरी शहर की अनुकृति 'एक थी टिहरी' में दीपांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक का कड़ा रुख, चारधाम ड्यूटी ज्वाइन न करने वालों का रुकेगा वेतन

इस दौरान वक्ताओं ने स्व. बहुगुणा के क्या है जंगल के उपकार, मिट्टी पानी और बयार, धार ऐच पाणी-ढाल पर डाला, बिजली बणवा खाला-खाला आदि नारे भी लगाए। टिहरी स्मृति मंच की संयोजक विनोद उनियाल ने कहा कि प्रकृति के सानिध्य में रहकर स्व. बहुगुणा ने पर्यावरण के प्रति भी लोग को जागरूक किया। पहाड़ों में चीड़ की जगह बांज और अखरोट के पौधे लगाने की सलाह देते थे। उनकी सादगी और दया भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर शशि बाला रतूड़ी, अजयकांत शर्मा, इंदु कांता बहुगुणा, सुबोध बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today in Uttarakhand: तेल के दाम कम होने से जनता को राहत, जानिए उत्‍तराखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.