Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरानी के खिलाफ जेठानी ने रची ऐसी साजिश, कांप जाएगी आपकी रूह

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Mar 2019 11:24 AM (IST)

    जेठानी ने अपनी देवरानी के खिलाफ ऐसी साजिश रच डाली कि पुलिस भी हैरान है। बेटे से संबंध के शक में जेठानी ने तीन लोगों के साथ मिलकर देवरानी को अगवा किया।

    देवरानी के खिलाफ जेठानी ने रची ऐसी साजिश, कांप जाएगी आपकी रूह

    देहरादून, जेएनएन। शक के चलते रिश्तों की बुनियाद किस कदर कमजोर होकर अपराध का रूप ले लेती है, इसकी बानगी राजपुर थाने में दर्ज महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने की साजिश में देखने को मिली। पीड़िता से पूरा घटनाक्रम जानने के बाद पुलिस को भी सहसा यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। मगर जब आरोपितों को हिरासत में लेकर तहकीकात की गई तो पता चला कि जेठानी ने अपनी सगी देवरानी को सबक सिखाने के लिए पूरी साजिश रची थी। राजपुर पुलिस ने जेठानी व दो महिलाओं समेत महिला को कार में बैठा कर राजपुर की ओर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    पुलिस के अनुसार पीड़िता पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। बीती जनवरी में महिला जेठानी के बेटे के साथ दिल्ली चली गई। इस बात की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया और दोनों वापस देहरादून आ गए। लेकिन, जेठानी उससे बात-बात पर झगड़ने लगी और ताने देती रहती। बीती 14 मार्च को वह अपने पति के साथ मालसी जू के पास किसी काम से गई थी। तभी एक कार वहां पहुंची। कार पटेलनगर का एक युवक विजेंद्र चला रहा था, कार से पीड़िता की दो जेठानियां और उनकी एक बहन उतरी। चारों ने पति को पीटकर कर जख्मी कर दिन और पीड़िता को खींचकर कार में बैठा लिया। 
    विजेंद्र कार चलाते हुए उसे डीआइटी के पास जंगल में ले गया। वहां विजेंद्र ने जेठानियों के इशारे पर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास भी किया। किसी तरह खुद को उनके चंगुल से छुड़ाकर थाने पहुंची और पूरी बात बताई। एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि मामले में विजेंद्र व पीड़िता की दो जेठानियों समेत कुल चार लोगों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।