Move to Jagran APP

छात्रसंघ चुनाव: डाकपत्थर महाविद्यालय में निर्दलियों ने लहराया परचम Dehradun News

डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केशरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्दलीय गुट ने परचम लहराया।

By BhanuEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 09:55 AM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 09:55 AM (IST)
छात्रसंघ चुनाव: डाकपत्थर महाविद्यालय में निर्दलियों ने लहराया परचम Dehradun News
छात्रसंघ चुनाव: डाकपत्थर महाविद्यालय में निर्दलियों ने लहराया परचम Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केशरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्दलीय गुट ने परचम लहराया। निर्दलीय गुट के प्रिंस राणा अध्यक्ष, अरविंद उपाध्यक्ष, अवनीश सचिव, अंजलि सहसचिव, रमन कोषाध्यक्ष व पलक विवि प्रतिनिधि चुने गए। चुनाव में करीब 91 फीसद मतदान हुआ।  

prime article banner

डाकपत्थर महाविद्यालय में सोमवार सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक हुए  मतदान में कुल 1310 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया। दो बजे मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की गई। 

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय गुट के प्रिंस राणा ने 704 मत लेकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राहुल सिंह चौहान (आर्यन छात्र संगठन) को 389 मतों से हराया। अध्यक्ष पद पर 66 मत अवैध घोषित किए गए। 

उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय गुट के अरविंद ने 666 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी आदेश को 292 मतों से हराया। सचिव पद पर निर्दलीय अवनीश नौटियाल ने 558 मत लेकर ऋषभ चौहान (एनएसयूआइ) को 169 मतों से हराया। सचिव पद पर 133 मत अवैध घोषित किए गए। 

सहसचिव पद पर निर्दलीय अंजलि डोगरा ने 566 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। सहसचिव पद पर 116 मत अवैध घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय रमन ठाकुर ने 545 मत प्राप्त कर 180 मतों से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर 128 मत अवैध घोषित किए गए। यूआर पद पर निर्दलीय गुट की पलक ने 410 मत प्राप्त कर 88 मतों से जीत दर्ज की। 

विवि प्रतिनिधि पद पर 68 मत अवैध घोषित किए गए। निर्दलीय गुट के निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य केएल बिष्ट ने शपथ दिलाई। 

निर्विरोध चुने गए छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

जौनसार-बावर परगने के दोनों राजकीय महाविद्यालय त्यूणी व श्री गुलाब ङ्क्षसह राजकीय महाविद्यालय चकराता में निर्विरोध चुने गए छात्रसंघ पदाधिकारियों को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

त्यूणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने निर्विरोध चुने गए छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रक्षा, महासचिव अरविंद आर्य, सह-सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष दीक्षा विशाल व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रमेश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

 वहीं, श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में प्राचार्य डॉ. केएल बिष्ट ने निर्विरोध चुने गए छात्रसंघ अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष काजल राणा, महासचिव दीपिका, कोषाध्यक्ष सैरीन व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि गौरव चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

चकराता महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में सह-सचिव पद के लिए कोई नामांकन नहीं होने से पद रिक्त हो गया। महाविद्यालय प्रशासन ने लिंगदोह समिति के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद बधाई दी। दोनों प्राचार्य ने कहा कि निर्विरोध चुनाव होने से कॉलेज में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा और शिक्षण कार्य एक भी दिन बाधित नही रहा। 

यह भी पढ़ें: एमकेपी पीजी कॉलेज में दो साल बाद एबीवीपी की वापसी Dehradun News

इस दौरान नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं के निराकरण को साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह निपटने के बाद छात्र-छात्राओं ने परपंरागत तरीके से जश्न मनाया। 

यह भी पढ़ें: एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ का कब्जा Dehradun News

इस मौके पर चकराता के छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार, छात्रसंघ चुनाव प्रभारी त्यूणी डॉ. राजेश कुमार, चुनाव पर्यवेक्षक पीएल धीमान, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. सीमा पुंडीर, डॉ. मीनाक्षी कश्यप, डॉ. परवेज आलम, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. नरेश चौहान, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. सुनील तोमर, रोशन लाल, मनीषा पंवार, विनोद जोशी, संदीप तोमर, नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनावः रायपुर डिग्री कॉलेज में तानिया चुनी गईं अध्यक्ष Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.