Move to Jagran APP

Independence Day 2022 : केदारनाथ से हरकी पैड़ी तक दिखी तिरंगे की शान, गूंजे मां भारती के नारे, तस्‍वीरें

Independence Day 2022 उत्‍तराखंड में केदारनाथ (Kedarnath) से हरकी पैड़ी हरिद्वार (Har ki Paidi Haridwar) तक तिरंगे की शान दिखाई दी। दयारा सहित बेलक व जोराई बुग्याल में पहली बार ध्वजारोहण हुआ तथा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) की शुभकामनाएं दी।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 03:26 PM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 03:26 PM (IST)
Independence Day 2022 : केदारनाथ से हरकी पैड़ी तक दिखी तिरंगे की शान, गूंजे मां भारती के नारे, तस्‍वीरें
स्वतंत्रता दिवस 2022: केदारनाथ से हरकी पैड़ी तक दिखी तिरंगे की शान। जागरण

टीम जागरण, देहरादून : Independence Day 2022: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आज सोमवार को उत्‍तराखंड में केदारनाथ (Kedarnath) से हरकी पैड़ी हरिद्वार (Har ki Paidi Haridwar) तक तिरंगे की शान दिखाई दी। चारधाम सहित, हरकी पैड़ी हरिद्वार में ध्वजारोहण किया गया। दयारा सहित बेलक व जोराई बुग्याल में पहली बार ध्वजारोहण हुआ।

loksabha election banner

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में मंदिर परिसर में पहली बार मंदिर समिति की ओर से ध्वजारोहण किया गया। केदारनाथ धाम में मंदिर समिति के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर एसडीएम योगेन्द्र सिंह, पुजारी टी गंगाधर लिंग, आचार्य धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, मृत्युंजय हीरेमठ, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में पहली बार मंदिर के मुख्य बाहरी प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day 2022) झंडारोहण हुआ। पहले मंदिर समिति पुराने कार्यालय के निकट झंडारोहण होता था। बदरीनाथ में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ध्‍वजारोहण किया।

गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों व तीर्थयात्रियों ने आजादी का उत्सव मनाया और ध्वजारोहण किया। इस दौरान देव डोलियों के साथ तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने रांसों तांदी नृत्य भी किया। यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में तीर्थ पुरोहितों व वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहण किया।

हरिद्वार में हरकी पैड़ी (Har ki Paidi Haridwar) पर श्री गंगा सभा (रजि.) के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान हरकी पैड़ी पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भी ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता के नारे लगाए।

उत्तरकाशी में बैक आन ट्रेक इन हिमालयाज, जाड़ी संस्थान व समाजिक एकता परिवार की ओर से भंयुडी बुग्याल में पशुपालकों, भेड़पालकों व पर्यटकों के साथ ध्वजारोहण किया गया।

जनपद उतरकाशी के दूरस्थ बेलक बुग्याल और 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोराई बुग्याल में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बुग्याल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.