Move to Jagran APP

रिश्वत लेने वाले आयकर अधिकारी को 10 साल की सजा

स्पेशल जज सीबीआइ सुजाता सिंह की अदालत ने रिश्वत लेने के मामले में आयकर अधिकारी अमरीश कुमार सिंह को 10 साल कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 11:24 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 11:24 AM (IST)
रिश्वत लेने वाले आयकर अधिकारी को 10 साल की सजा
रिश्वत लेने वाले आयकर अधिकारी को 10 साल की सजा

देहरादून, जेएनएन। स्पेशल जज सीबीआइ सुजाता सिंह की अदालत ने रिश्वत लेने के मामले में आयकर अधिकारी (आइटीओ) अमरीश कुमार सिंह को 10 साल कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा न करने पर उसे एक वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।

prime article banner

सीबीआइ के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक के अनुसार, गुरुराम दास अस्पताल खटीमा के एमडी डॉ. कश्मीर सिंह महरोक ने नानकमत्ता, खटीमा में एक अस्पताल का निर्माण कराया था। आयकर विभाग ने डॉ. कश्मीर सिंह को 15 लाख रुपये की इनकम टैक्स रिकवरी का नोटिस भेजा। डॉ. महरोक ने डीएल रोड देहरादून निवासी आयकर अधिकारी अमरीश कुमार सिंह से संपर्क किया और 15 लाख टैक्स देने में असमर्थता जाहिर की। आयकर अधिकारी की पहल पर मामले के निपटारे के लिए दो लाख रुपये में सौदा भी तय हो गया। यह रकम दो किश्तों में देने की बात तय हुई।

डॉ. कश्मीर सिंह ने आठ जनवरी 2015 को देहरादून आकर सीबीआइ से मामले की शिकायत की। सीबीआइ अधिकारी तेजप्रकाश देवयानी के नेतृत्व में टीम ने 13 जनवरी को आयकर अधिकारी अमरीश कुमार सिंह को डॉ. महरोक से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

करोड़ों की संपत्ति के मिले थे दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद जब सीबीआइ ने देहरादून और हल्द्वानी में उसके आवास खंगाले तो दोनों जगह करोड़ों रुपये की नामी, बेनामी संपत्ति का ब्यौरा मिला। जांच के बाद सीबीआइ ने 12 मार्च 2015 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। 

शराब सहित दो गिरफ्तार

ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर बाइक सीज की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार और संजय दोनों निवासी वैदिक नगर थाना रायवाला को 110 पौवे देशी शराब सहित गिरफ्तार कर इनकी मोटरसाइकिल कब्जे में ली है।

यह भी पढ़ें:  पीएनबी बैंक के पूर्व मैनेजर पर 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज

जरूरतमंदों को बांटा सूखा राशन 

ऋषिकेश में कांग्रेस संगठन ने बनखंडी में स्थानीय जरूरतमंदों को सूखा राशन के पैकेट बनाकर 55 परिवारों को वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया उत्तराखंड युवा कांग्रेस गौतम नौटियाल,कांग्रेस सदस्य मदन शर्मा, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, कमला प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: जाली हस्ताक्षर कर जारी किए गए थे आरटीओ के ट्रांसफर आदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.