Move to Jagran APP

जेंटलमैन कैडेट को मिला काबिलियत का इनाम

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 11 दिसंबर को बतौर सैन्य अफसर पास आउट होने जा रहे जेंटलमैन कैडेट को बुधवार को उनकी काबिलियत का इनाम मिला।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST)
जेंटलमैन कैडेट को मिला काबिलियत का इनाम
जेंटलमैन कैडेट को मिला काबिलियत का इनाम

जागरण संवाददाता, देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 11 दिसंबर को बतौर सैन्य अफसर पास आउट होने जा रहे जेंटलमैन कैडेट को बुधवार को उनकी काबिलियत का इनाम मिला। आइएमए के खेत्रपाल सभागार में अवार्ड सेरेमनी में अकादमी के कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिदर सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट को मेडल, ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर आइएमए कमाडेंट ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र दिया। कमाडेंट ने कहा कि देश हर युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता और वफादारी की उम्मीद रखता है। एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बनाए रखे। कमाडेंट ने कहा कि युद्ध सामूहिक प्रयास और टीम भावना से लड़ा जाता है। युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। उन्होंने सभी जेंटलमैन कैडेट से कहा कि पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के साथ ही आप अधिकारी बनेंगे और आपके कंधों पर जिम्मेदारी होगी।

आइएमए में पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसमें देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे। इनमें से 319 जेंटलमैन कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। साथ ही मित्र देशों की सेना को भी 68 सैन्य अफसर मिलेंगे। इस बार परेड की सलामी राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द लेंगे। पहली बार दी गई बाग्लादेश विक्ट्री ट्राफी

अवार्ड सेरेमनी में पहली बार बाग्लादेश विक्ट्री ट्राफी प्रदान की गई। यह ट्राफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट संजय फेंधेन डोरजी को मिली। आइएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत की इस वर्ष 50वीं वर्षगाठ है। इस वर्ष को भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। स्वर्णिम विजय वर्ष के तहत आइएमए ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी जेंटलमैन कैडेट को इस बार बाग्लादेश विजय ट्राफी प्रदान की है।

----

प्रशिक्षण देने वाले इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित

अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। सम्मान के दौरान सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

----

विदेशी कैडेट को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान

भारतीय कैडेट की तर्ज पर विदेशी कैडेट को भी अपनी काबिलियत का इनाम मिला। अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेट को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

----

इन्हें मिला मेडल

पैराशूट रेजीमेंट मेडल (धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता): अधीराज सिंह रावत

9-जीआर मेडल (मिलिट्री स्टडीज): धनंजय जसरोटिया

सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल (खेल): लारिनाम साइलो

मराठा लाई मेडल (पीटी): काजल सिंह

राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल (एकेडमिक्स): आयुष रंजन

सिख लाई सिल्वर मेडल (टर्नआउट एंड ड्रिल): हर्षित जोशी

का‌र्प्स आफ सिग्नल्स मेडल (विज्ञान एवं युद्ध कौशल): विदित विश्वास

राजपूताना राइफल मेडल (नीतिगत दक्षता): अंगद बग्गा

जेके राइफल मेडल (द्वितीय नीतिगत दक्षता): अमन नेगी

ब्रिगेड आफ द गा‌र्ड्स मेडल (सर्विस सब्जेक्ट): आयुष रंजन

जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल (ओक्यू): सतेंद्र कुमार

5-जीआर मेडल (बेस्ट शाट इन एलएमजी): सत्यम सिंह परमार

8-जीआर मेडल (वेपन ट्रेनिंग): ध्रुव ठक्कर इन्हें मिली ट्राफी

ग्रेनेडियर्स ट्राफी (इन्सास राइफल): सत्यम सिंह परमार

मोटीवेशन ट्राफी (मोस्ट मोटिवेटेड): साहिल कासनिया

राजा आफ फरीदकोट ट्राफी (बेस्ट इन इन्सास एलएमजी): राकेश सरन

मेजर शैतान सिंह ट्राफी (बेस्ट इन वेपन ट्रेनिंग): तुषार सप्रा

डक्कन हार्स ट्राफी (बेस्ट राइडर): सत्येंद्र

8वा कोर्स रीयूनियन ट्राफी (बेस्ट इन आइटी): पारुल यादव बुक प्राइज

एकेडमिक्स: प्रीत सिंह रोलिंग ट्राफी (कंपनी)

सर अलविन एजरा ट्राफी (फ‌र्स्ट इन वेपन ट्रेनिंग): जेस्सोर

द नवाब आफ जोरा ट्राफी (सेकेंड इन वेपन ट्रेनिंग): अलामिन

इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप (फ‌र्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग): केरेन

3-गोरखा रेजीमेंट ट्राफी (सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग): सिंहगढ़

बर्मा आर्मी ट्राफी (फ‌र्स्ट इन स्पो‌र्ट्स): कोहिमा

एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्राफी (सेकेंड इन स्पो‌र्ट्स): संगरो

गवर्नर आफ उत्तराखंड ट्राफी (फ‌र्स्ट इन एकेडमिक्स): चुशुल

एडीजी एई ट्राफी (सेकेंड इन एकेडमिक्स): कैसिनो

कुमाऊं ट्राफी (फ‌र्स्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप): केरेन

चीफ आफ नेवल स्टाफ ट्राफी (फ‌र्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन): केरेन

आर्मी कमाडर आरट्रैक बैनर (सेकेंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप): अलामिन

कमांडेंट बैनर (फ‌र्स्ट इन इंटर बटालियन चैंपियनशिप): केरेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.