Move to Jagran APP

औद्यानिकी फसलों पर कुदरत की मार से किसान परेशान, क्षति का फिर से होगा आकलन

कृषि और उद्यान मंत्री ने उद्यान विभाग से औद्यानिकी को इस माह पहुंची क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है।

By Edited By: Published: Mon, 11 May 2020 07:50 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 03:34 PM (IST)
औद्यानिकी फसलों पर कुदरत की मार से किसान परेशान, क्षति का फिर से होगा आकलन
औद्यानिकी फसलों पर कुदरत की मार से किसान परेशान, क्षति का फिर से होगा आकलन

देहरादून, राज्य ब्यूरो। औद्यानिकी फसलों पर कुदरत की मार थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले माह तक 26 करोड़ से अधिक का नुकसान झेल चुकी औद्यानिकी फसलें इस माह भी नियमित अंतराल में हो रही ओला-अतिवृष्टि और आंधी-तूफान से बेहाल हैं। इससे किसानों के माथों पर बल पड़े हैं तो सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है। कृषि और उद्यान मंत्री ने उद्यान विभाग से औद्यानिकी को इस माह पहुंची क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है। एक तो लॉकडाउन के चलते श्रमिक न मिलने से औद्यानिकी पर असर पड़ा, उस पर रही-सही कसर पूरी कर दी मौसम की मार ने। ओला-अतिवृष्टि और आंधी-तूफान के कारण आम, लीची, सेब, आड़ू, पुलम समेत अन्य फलों के अलावा सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा। 

loksabha election banner
सरकार ने पिछले माह आकलन कराया तो 30 अप्रैल तक औद्यानिकी को हुआ नुकसान 26 करोड़ रुपए आंका गया। प्रभावित किसानों को आपदा फंड से क्षतिपूर्ति देने की कवायद चल रही है। इस बीच मई की शुरुआत से अब तक मौसम की बेरुखी ने औद्यानिकी को फिर से भारी क्षति पहुंचाई है। इससे राज्य में फलोत्पादन कम रहना लगभग तय माना जा रहा है।
राज्य में फलोत्पादन 
फसल-------------क्षेत्रफल-------------उत्पादन 
सेब----------------25676--------------57753 
आम--------------36775---------------154032 
लीची-------------10610----------------24261 
आड़ू---------------8194-----------------58489 
नींबू वर्गीय--------21607---------------90923 
पुलम--------------8991-----------------36197 
खुबानी------------8065------------------28027 
नाशपाती---------13193-----------------77254 
अखरोट-----------17623-----------------20054 
अमरूद-------------3978-----------------20099 
आंवला--------------1396-----------------2434 
(नोट: क्षेत्रफल हेक्टेयर और उत्पादन मीट्रिक टन में।) 
कृषि औक उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस माह भी अब तक मौसम की मार से औद्यानिकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसका भी आकलन कर जिलेवार रिपोर्ट देने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए गए हैं। यह रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.