Move to Jagran APP

बिग बाजार और रिलायंस से होगी राशन की होम डिलीवरी, करें इन नंबरों पर फोन

अब घर बैठे ही आपको बिग बाजार रिलायंस मार्केट और इजी डे से राशन उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए इन स्टोरों द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोन नंबरों पर आर्डर देना होगा।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 12:10 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 09:53 PM (IST)
बिग बाजार और रिलायंस से होगी राशन की होम डिलीवरी, करें इन नंबरों पर फोन
बिग बाजार और रिलायंस से होगी राशन की होम डिलीवरी, करें इन नंबरों पर फोन

देहरादून, जेएनएन। घर पर ही राशन उपलब्ध करवाने के लिए जिला पूर्ति विभाग ने दून के बड़े राशन स्टोर के साथ मिलकर पहल की है। अब घर बैठे ही आपको बिग बाजार, रिलायंस मार्केट और इजी डे से राशन उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए इन स्टोरों द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोन नंबरों पर आर्डर देना होगा।

loksabha election banner

जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि लोग घर से कम निकलें, इसके लिए अब दून के बड़े राशन स्टोर के साथ मिलकर लोगों को घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू किया जा रहा है। इन कंपनियों की ओर से दिए गए फोन नंबर और ईमेल या मोबाइल एप राशन की डिमांड दी जा सकती है। स्टोर की ओर से राशन आपके घर पर पहुंचाया जाएगा। बताया कि सभी स्टोर एमआरपी पर ही सामान उपलब्ध करवाएंगे। घर राशन पहुंचाने के लिए कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

इन नंबरों पर करें फोन

  • इजी डे के नंबर: 7777088222, 76788008855, 7191987598, 7678050101, 9520209847, 7700974242, 7777055858, 7304590025
  • रिलायंस मार्केट: 7895758640, 7895769728, 9149361224
  • बिग बाजार: 6395638363

ओवर रेटिंग एंव कालाबाजारी की शिकायत के लिए नंबर

18001804188, 1077, 01352741926, 8859773399

परम दूध ने चार रुपये घटाए दाम

लॉकडाउन के चलते खपत कम होने और लोगों की परेशानियों को देखते हुए परम दूध कंपनी ने भी दूध के दाम कम किए हैं। कंपनी ने अपनी प्रत्येक वैरायटी में चार रुपये की कमी की है। इसके अलावा 200 ग्राम पनीर खरीदने पर कंपनी की ओर से 10 रुपये का दही मुफ्त दिया जाएगा।

सुबह सात बजे चस्पा होंगे मंडी के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी में ओवर रेटिंग और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए मंडी समिति ने बेहतर पहल की है। समिति रोज सुबह सात बजे तक अपनी ऑनलाइन वेबसाइट पर सब्जी एवं फलों के दाम अपलोड कर देगी। इसके अलावा मंडी परिसर में भी यह दाम चस्पा किए जाएंगे, जिससे कोई भी व्यापारी तय दाम से ज्यादा ना वसूल सके। मंडी समिति सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि पहले सब्जी एवं फलों के दाम दोपहर 11 बजे तक अपलोड किए जाते थे।

यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: खाद्य पदार्थो के स्टॉक की स्थिति हुई सामान्य, चावल की आवक बढ़ी; आटे को इंतजार

भूसे के दामों में मनमानी पर रोक लगाने की मांग

प्रोग्रेसिव डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने देहरादून में भूसे के दामों पर हो रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर जल्द से जल्द भूसे के दाम नियंत्रित करने की मांग की। एसोसिएशन के सदस्य ललित बड़ाकोटी ने बताया कि आम दिनों में छह सौ रुपए कुंतल मिलने वाला भूसा इन दिनों 13 सौ से 15 सौ रुपए कुंतल के दाम पर मिल रहा है। ललित ने कहा कि दून में केवल एक भूसा स्टोर होने से भी यह मनमानी चल रही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड में गरीबों को बड़ी राहत, 13 लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त दाल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.