Move to Jagran APP

एचएनबी गढ़वाल विवि ने डिग्री का शुल्क बढ़ाया

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री का शुल्क बढ़ा दिया है। केवल 2006 से पहले के छात्रों से यह शुल्क लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Jul 2019 07:55 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 07:55 PM (IST)
एचएनबी गढ़वाल विवि ने डिग्री का शुल्क बढ़ाया
एचएनबी गढ़वाल विवि ने डिग्री का शुल्क बढ़ाया

जागरण संवाददाता, देहरादून: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के शुल्क में इजाफा कर दिया है। अब डिग्री प्राप्त करने के लिए 250 की जगह 400 रुपये खर्च करने होंगे। यह शुल्क केवल वर्ष 2006 से पहले के छात्रों से लिया जाएगा। इसके बाद वाले छात्रों को डिग्री निश्शुल्क प्रदान की जाती है।

loksabha election banner

गढ़वाल विवि के दून स्थित उप कार्यालय से डिग्री प्राप्त करते समय छात्रों से बढ़ा हुआ शुल्क लिया जा रहा है। यह डिग्री डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर पीजी कॉलेज व मसूरी स्थित एमपीजी कॉलेज से संबंधित करीब एक लाख छात्र-छात्राओं की हैं। इसमें बीए, बीएसी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलबी, बीएड पाठ्यक्रमों के छात्र कार्यालय से 1974 से लेकर 2017 तक की डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, बीच के कुछ वर्षो की डिग्री अभी विवि के मुख्य परिसर श्रीनगर गढ़वाल से ही प्राप्त होंगीं।

गढ़वाल विवि के कुलसचिव ने विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र देकर विभिन्न वर्षो की समस्त उपाधियां विवि के उप कार्यालय श्री गुरु राम राय भवन खुड़बुड़ा मोहल्ला, नजदीक बिंदाल पुल देहरादून से प्राप्त करने को कहा है। अब छात्रों को उपाधि लेने श्रीनगर आने की आवश्यकता नहीं है। वर्ष 2017 तक की डिग्री के लिए अभ्यर्थियों को श्रीनगर गढ़वाल विवि परिसर में आवेदन करना होगा। कुलसचिव डॉ. एके झा ने कहा कि 2006 से पहले दाखिला फीस में डिग्री की फीस नहीं जुड़ती थी, जिसे नियमानुसार डिग्री लेते समय लिया जाता है।

ऐसे प्राप्त करें डिग्री

वर्ष 2006 के बाद जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया है उन्हें निश्शुल्क डिग्री मिलेगी। अभ्यर्थी को एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंक तालिका की प्रतिलिपि देनी होगी। उप कार्यालय से डिग्री मिल जाएगी। वर्ष 2006 से पहले स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थियों को प्रति डिग्री 400 रुपये फीस जमा करनी होगी। दून उप कार्यालय में इन वर्षो की हैं 60 हजार डिग्रियां

बीए

डीएवी पीजी कॉलेज: वर्ष 1974 से 1991 तक, 1995, 2003 से 2006, 2010, 2011, 2016 एवं 2017

डीबीएस पीजी कॉलेज: वर्ष 1974 से 1991 तक, 2003, 2004, 2008, 2011,2017

एमकेपी पीजी कॉलेज: वर्ष 1974 से 1991 तक, 2003,2004 व 2011,2017

एसजीआरआर पीजी कॉलेज : वर्ष 1974 से 1991 तक, 2003 व 2004

एमपीजी कॉलेज मसूरी: वर्ष 1974 से 1990 तक, 1992 से 1998 तक

--------

बीएससी

डीएवी: वर्ष 1974 से 1991 तक, 1995, 2003 से 2005, 2010, 2011, 2014,2016-17 तक

डीबीएस : वर्ष 1974 से 1991 तक, 2003, 2004, 2008 से 2011, 2014

एमकेपी : वर्ष 1974 से 1991 तक, 2003 से 2004, 2011, 2014, 2016-17

एसजीआरआर :वर्ष 1974 से 1990 तक, 2003 व 2004,2011, 2014 व 2017

----

बीकॉम

डीएवी : वर्ष 1974, 1975 से 1979,1981,1990,1991,1995, 2003, 2005, 2010 से 2012, 2014,2016 व 2017

एमकेपी :वर्ष 2003,2011 व 2014, 2017 एमए

डीएवी : वर्ष 1975 से 1980,1981-1987, 1995,2003, 2005, 2010 व 2011,2016

डीबीएस : वर्ष 2003, 2008 से 2011

एमकेपी : वर्ष 1975,2003, 2011

एसजीआरआर :वर्ष 2003

एमपीजी मसूरी कॉलेज : 1992 से 1996, 1998 एमएससी

डीएवी :वर्ष 1995, 2003,2005, 2010, 2011 व 2016

डीबीएस : वर्ष 2003, 2008 से 2011 तक

एमकेपी : वर्ष 2003, 2011

एसजीआरआर : 2003, 2011

एलएलबी

डीएवी पीजी कॉलेज वर्ष 1983 से 1990 तक, 1995, 2005, 2016 व 2017


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.