Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड : वाहन न मिलने पर हेमकुंड श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट में लगाया जाम, चमोली स्टैंड पर लगी तीर्थयात्रियों की भारी भीड़

हेमकुंड यात्रा पर गए सिख श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट से जाने के लिये वाहन न मिलने पर जमकर हंगामा किया। वहीं जोशीमठ में वाहन न मिलने से चमोली स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालु वाहनों का इंतजार करते रहे लेकिन वाहन नहीं मिला।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 01:07 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 01:07 PM (IST)
उत्‍तराखंड : वाहन न मिलने पर हेमकुंड श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट में लगाया जाम, चमोली स्टैंड पर लगी तीर्थयात्रियों की भारी भीड़
वाहन न मिलने पर हेमकुंड श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट में लगाया जाम

जागरण संवाददाता, चमोली : हेमकुंड यात्रा पर गए सिख श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट से जाने के लिये वाहन न मिलने पर जमकर हंगामा किया। श्रद्धालुओं ने शासन प्रसाशन से वाहन से भेजने की मांग को लेकर गोविंद घाट में दो घंटे का जाम भी लगाया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी और प्रभारी कोतवाल विजय भारती मौके पर रवाना हुए।

loksabha election banner

जिसके बाद गोविंदघाट में लगभग 300 सिख श्रदालुओं को निजी वाहनों सहित अन्य वाहनों से ऋषिकेश भेजा गया। इसके बाद दो घंटे बाद जाम खुला। एसडीएम जोशीमठ ने कहा वाहन न मिलने से सिख श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट में जाम लगाया। जिसके बाद मौके पर जाकर उन्‍हें निजी वाहनों से भेजा गया।

वहीं जोशीमठ में वाहन न मिलने से चमोली स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालु वाहनों का इंतजार करते रहे लेकिन वाहन नहीं मिला। बाद में पुलिस ने टैक्सी यूनियन के सहयोग से यात्रियों को भेजा।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य : महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि पंजीकरण को लेकर वे किसी अफवाह का संज्ञान न लें और पंजीकरण करके ही यात्रा की शुरुआत करें।

हाल में मीडिया में ये खबरें आई थीं कि चारधाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों के पंजीकरण नहीं हुए हैं, उनके लिए मौके पर ही पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री महाराज ने इस प्रकार की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों का पंजीकरण बहुत जरूरी है।

इससे ही सरकार को यात्रियों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो पाती है। साथ ही किसी अपरिहार्य स्थिति में पंजीकरण में दी गई जानकारी और मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संबंधित यात्री व उसके स्वजन से संपर्क किया जा सकता है। इस सबको देखते हुए यात्रियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

ऋषिकेश : तीर्थयात्रियों तथा चालक-परिचालकों को बांटी सामग्री

चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं तथा बसों के चालक-परिचालकों को हंस कल्चरल सेंटर की ओर से उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने आवश्यक वस्त्र व सामग्री वितरित की।

शुक्रवार को यह सामग्री तीर्थयात्रियों को प्रदान करते हुए उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया चारधाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को छड़ी एवं छाता वितरित किया गया।

जबकि करीब 65 चालकों व परिचालकों को यात्रा के दौरान ठंड से बचने के लिए कंबल, जैकेट, छाता व टी शर्ट दी गई है। उन्होंने कहा कि हंस क्लचर सेंटर की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज की ओर से हमेशा इस तरह के सराहनीय कार्यों किए जाते है जिससे अन्य संगठनों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, यातायात के उपाध्यक्ष नवीन रमोला, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के संचालक विनोद भट्ट, लोकल रोटेशन अध्यक्ष हरीश नौटियाल, एकल मार्ग अध्यक्ष योगेश उनियाल, यात्रा प्रभारी मदन कोठरी, विक्रम भंडारी, मनोज चौहान, मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.