Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown: कोरोना से जंग में बाधा डालने वालों पर सरकार सख्त

कोरोना वायरस की रोकथाम और इस पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों को सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है। उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 07:54 AM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 07:54 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown: कोरोना से जंग में बाधा डालने वालों पर सरकार सख्त
Uttarakhand Lockdown: कोरोना से जंग में बाधा डालने वालों पर सरकार सख्त

देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस की रोकथाम और इस पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों को सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से चार गुना वसूली की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रमाणिक सूचनाओं पर भी विश्वास करें। वहीं, क्वारंटाइन के मामलों पर नजर रखने के लिए शासन ने वरिष्ठ आइपीएस अभिनव कुमार की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है। दूसरी तरफ, दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात समेत अन्य प्रदेशों में हुई जमातों में उत्तराखंड से शामिल हुए लोगों की सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। ऐसे लोगों की संख्या एक हजार से अधिक होने की संभावना है।

loksabha election banner

देहरादून समेत कुछ स्थानों पर कोरोना की रोकथाम में जुटे लोगों के साथ अभद्रता और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आने पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्वारंटाइन किए गए लोग अगर छिपते हैं अथवा उन्हें कोई छिपाने का प्रयास करता है तो दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता है, जिसे मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।

जमातियों को किया जा रहा चिह्नित

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना की पुष्टि और कुछ की मृत्यु से उत्तराखंड में भी बेचैनी का आलम है। कई जगह हुई जमातों में उत्तराखंड से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यहां के एक हजार से ज्यादा लोगों ने जमातों में भाग लिया। इनके बारे में जानकारी जुटाने का कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के भीतर रह रहे ऐसे सभी लोग चिह्न्ति कर लिए गए हैं और अभी तक 300 से ज्यादा को क्वारंटाइन किया गया है। 32 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर किए गए हैं। 

पुलिस महानिदेशक कानून व्यवसथा अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश से बाहर विभिन्न जमातों में जाने वाले राज्य के लोगों की सूची शनिवार को जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर ऐसे जो लोग हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। यदि कोई सहयोग नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dehradun Doon Hospital and Tablighi Jamaat: अस्‍पताल के वार्ड में जगह-जगह थूक रहे जमाती, खाने में निकाल रहे हैं नुक्स

क्वारंटाइन के मामलों पर नजर खेगी टीम

क्वारंटाइन के मामलों में कोई ढिलाई न हो, इसके लिए शासन ने वरिष्ठ आइपीएस अभिनव कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित की है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। टीम में अभिनव कुमार के अलावा चंद्रेश यादव, जन्मेजय खंडूड़ी व रेणुका देवी शामिल हैं। यह टीम क्वारंटाइन के मामलों पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में आइसीयू और आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.