Move to Jagran APP

रंगारंग कार्यक्रमों से गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव शुरू Dehradun News

वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 19 Oct 2019 11:19 AM (IST)Updated: Sat, 19 Oct 2019 11:19 AM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों से गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव शुरू Dehradun News
रंगारंग कार्यक्रमों से गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव शुरू Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। महेंद्रा ग्राउंड में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान ने किया। इस दौरान उन्होंने मेले में लगे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। 

loksabha election banner

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया। इसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी शिरकत की। महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। 

कहा कि वीर गोर्खा कल्याण समिति ने गोर्खा संस्कृति के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता एवं परंपरा को संजोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इससे पूर्व वैभवी नृत्य केंद्र ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद मत गांव की छोर अंजना पर अंजू, हर्षिता, तमांग और तालई मां दिव्या गीत पर नैना, श्रेया और रितिका ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम में सुपर डांसर चैप्टर फोर के प्रतिभागी अक्षित भंडारी ने भी शिरकत की। 

इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, यामू राना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

दीप सज्जा में आंचल और पेंटिंग में नेहा ने बाजी मारी

ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संदेश देने के उद्देश्य से फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में दीप सज्जा और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं की आंचल पहले, मनीषा दूसरे, पायल सोनकर तीसरे स्थान पर रहीं। सृष्टि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहा ने पहला, आरती दास ने दूसरा, हेमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि शिवानी साहू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

इस दौरान स्वयं संस्था से मंजू सक्सेना ने कहा कि दीपों के पर्व दीपावली को हम सबके साथ मनाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से आतिशबाजी न करने की भी अपील की। कहा कि दीपावली पर स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करना चाहिए। इससे दीपक व अन्य सामान बेचने वाले कारीगरों को रोजगार मिलता है। 

इसके अलावा उन्होंने शहीदों के नाम के दिए जलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी, कौशल्या, इंदु चावला, नेहा, दिनेश चंद्र जोशी, मीनू गुप्ता, बीना, मोना बलि उपस्थित रही।

इनरव्हील क्लब ने मनाया दीपावली उत्सव

इनरव्हील क्लब ऑफ देहरादून की ओर से कौलागढ़ स्थित सीसीडी में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मिठाई प्रतियोगिता हुई। क्लब की सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयां बनाई। इनमें अनामिका और आशु अव्वल रहीं। दोनों को पुरस्कृत किया गया। 

इसके अलावा कार्यक्रम में हेंड क्राफ्ट, बेग, कैंडल, दीया पर वर्कशाप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुराधा और विजय ने शिरकत की। इसके बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आशु सक्सेना ने कहा कि 14 नवंबर को नंदा की चौकी स्थित बालवाड़ी में तीस बच्चों को गर्म कपड़े बांटे जाएंगे। इस दौरान उन्हें पोष्टिक आहार देने के साथ ही गोद लेने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर उमा तोमर, ममता, रचना आदि मौजूद रहीं।

सड़क किनारे दीये बेचने की मांगी इजाजत

प्रजापति समाज ने जिलाधिकारी से अस्थायी तौर पर सड़क किनारे दिवाली के दीये बेचने की अनुमति मांगी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में प्रजापति समाज के लोग कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी रविशंकर से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर कहा कि पूर्व में दून में 450 कुम्हार परिवार मिट्टी के कुल्हड़, दीये, मंदिर बनाने का काम करते थे। अब यह काम करने वाले सिर्फ 40-50 परिवार ही रह गए हैं। 

उन्होंने कहा कि वे हर साल झंडा चौक, हनुमान चौक, चकराता रोड आदि बाजारों में सड़क किनारे दुकान लगा कर दीये आदि बेचते हैं। इस बार अतिक्रमण की वजह से पुलिस, नगर निगम उन्हें खड़े नहीं होने दे रही है। इस वजह से इनके सामने निर्मित माल बेचने की समस्या खड़ी हो गई है। 

यह भी पढ़ें: विरासत समारोह: निवेदिता पंड्या की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

उन्होंने दिवाली तक सड़क किनारे खड़े होने की अनुमति मांगी है। ताकि वे अपने दीये आदि बेच सकें। कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस दौरान लच्छू गुप्ता, राजकुमार तिवारी, गंगा शरण, छोटे लाल प्रजापति, मनीष, राकेश, मालती देवी, माया देवी, रमेश, राजकुमार प्रजापति आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: चेहरा ढककर मंदिर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, आम श्रद्धालु की तरह किए बदरी-विशाल के दर्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.