Move to Jagran APP

अवॉर्ड सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला इनाम, आठ जून को होगी पासिंग आउट परेड

इंडियन मिलिट्री एकेडमी में इस बार पासआउट होने जा रहे जेंटलमैन कैडेट्स को अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किए गए।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 04 Jun 2019 01:42 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 09:01 PM (IST)
अवॉर्ड सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला इनाम, आठ जून को होगी पासिंग आउट परेड
अवॉर्ड सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला इनाम, आठ जून को होगी पासिंग आउट परेड

देहरादून, जेएनएन। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद सेना में अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेटों को मंगलवार को उनकी मेहनत का इनाम मिला। आइएमए में पासिंग आउट कोर्स 144 रेगुलर और 127 टीजीसी कोर्स की अवार्ड सेरेमनी ऐतिहासिक खेतरपाल ऑडिटोरियम में हुई। इस मौके पर कैडेट्स को विभिन्न मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए।

loksabha election banner

अवार्ड सेरेमनी में अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल एसके झा ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र और विभिन्न पुरस्कार दिए। कमांडेंट ने कहा कि जिन कैडेटों को पुरस्कार नहीं मिला है, वह भी खुद को कमतर न समझें। अकादमी के उच्च स्तरीय मानकों पर खरे उतरकर ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि युद्धभूमि में कोई 'रनरअप' नहीं होता। वहां बस जीत या हार होती है और जीत एक आदमी के बूते नहीं होती। ऐसे में व्यक्तिवादी न होकर इंसान को टीम भावना से काम करना चाहिए।

किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करने, बदलाव को आत्मसात करने और तकनीक में दक्षता हासिल करने की सीख भी उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनौती को अवसर के तौर पर लें। उन्होंने दृढ़ व धैर्यवान होने का मंत्र भी कैडेटों को दिया। कहा कि एक अच्छे लीडर के लिए धैर्य, साहस, ज्ञान व बुद्धिशीलता बहुत आवश्यक है। अपने भीतर की मजबूती को पहचानें। रामायण के हनुमान और महाभारत के अर्जुन की तरह बनें। सैन्य इतिहास योद्धाओं की कहानियों से भरा पड़ा है। आपको उन्हीं की तरह बनना है।

इन कैडेट्स ने सोमवार को डिप्टी कमाडेंट परेड में कदमताल की। डिप्टी कमाडेंट ने कैडेटों में जोश भरते हुए कहा कि अच्छे आचरण व पराक्रम के साथ एक योद्धा की जिम्मेदारिया निभाएं। एक सैन्य अफसर की अपने हरेक जवान के प्रति जिम्मेदारी बनती है। उसके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करें। ऐसे उदाहरण स्थापित करें कि वे गर्व से आपकी ओर देखें। यही अकादमी में सिखाया भी गया है। 

बता दें, आठ जून को आइएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन होगा। इसमें इस बार 459 कैडेट पासआउट होंगे। इनमें 382 भारतीय और 77 विदेशी कैडेट शामिल हैं। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन परेड की सलामी लेंगे।

यूटीयू वीसी ने दिए सर्टिफिकेट

आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान विदेशी कैडेटों को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से मिलिट्री स्टडीज में डिप्लोमा कराया जाता है। मंगलवार को हुई अवार्ड सेरेमनी में 77 विदेशी कैडेटों को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह चौधरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित

आइएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। यह परम्परा पिछली बार ही शुरू की गई है। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट्स को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। इनके प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं।

विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान

आइएमए अवार्ड सेरेमनी में इस बार एक नई परम्परा की नींव पड़ी। इस बार विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला।

सजा नहीं, मिला इनाम

आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट तमाम तरह की गलतियां भी करते हैं। जिसका उन्हें दंड भी मिलता है। पर ऐसे भी कैडेट हैं जिन्हें पूरे टर्म में एक बार भी सजा नहीं मिली। इन कैडेट को भी इस बार पुरस्कार से नवाजा गया।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान 

मेडल/ट्रॉफी,उत्कृष्टता,कैडेट 

पैराशूट रेजीमेंट मेडल,धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता,मनोज डागर।

सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल, खेल,हरिओम सिंह।

डोगरा रेजीमेंट एंड स्काउट विंग मेडल, आब्स्टेकल प्रतियोगिता,किशन गरिआया।

मराठा लाइ मेडल,पीटी,मोहम्मद सोहेल इस्लाम।

सिख लाइ सिल्वर मेडल,टर्नआउट एंड ड्रिल,अली अहमद चौधरी।

कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स मेडल,विज्ञान एवं युद्ध कौशल,निखिल शर्मा।

9 जीआर मेडल,मिलिट्री स्टडीज,साहिलदीप सिंह भिंडर।

राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल,ऐकेडमिक्स,निखिल शर्मा।

ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल,सर्विस सब्जेक्ट,वैभव।

राजपुताना राइफल मेडल,नीतिगत दक्षता,कौशलेश कुमार सिन्हा।

8 जीआर मेडल,वेपन ट्रेनिंग,पवन कुमार। 

जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल,ओक्यू,रुद्रप्रताप चौधरी।

एएससी मेडल,गोल्फ,वरुण सिंह।

ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी,इन्सास राइफल,बिशॉय थापा।

मोटीवेशन ट्रॉफी,मोस्ट मोटिवेटेड, रुद्रप्रताप चौधरी।

बुक प्राइज

अवार्ड,कैडेट

एम एंड डी क्लब,प्रिय रंजन। 

जर्नलिज्म क्लब,विनय कुमार। 

ऐकेडमिक्स,कौशलेश कुमार सिन्हा। 

रोलिंग ट्रॉफी (व्यक्तिगत)

राजा ऑफ फरीदकोट ट्रॉफी, बेस्ट इन इन्सास एलएमजी, करण सिंह बिष्ट।

मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी,बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग,संजीव कुमार। 

डक्कन होर्स ट्रॉफी,बेस्ट राइडर,सुरिंदर सिंह।

8वां कोर्स रियूनियन ट्रॉफी,बेस्ट इन आइटी,सौरभ सिंह। 

रोलिंग ट्रॉफी (कंपनी) 

सर अलविन एजरा ट्रॉफी,फर्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग,डोगराई।

द नवाब ऑफ जोरा ट्रॉफी,सेकेंड इन वैपन ट्रेनिंग,चुशुल।

इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप,फस्र्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग,केरन।

तीसरी गोरखा रेजीमेंट ट्रॉफी,सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग,मेकतिला।

बर्मा आर्मी ट्रॉफी,फर्स्ट इन स्पोर्ट्स,बसंतर।

एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्रॉफी,सेकेंड इन स्पोर्ट्स,सैंगरो।

सेंट्रल इंडियन होर्स ट्रॉफी,फर्स्ट इन इक्वेस्ट्रीअन,कैसीनो।

पीबीजी ट्रॉफी-सेंकेंड इन इक्वेस्ट्रीअन,जोजिला।

गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी,फर्स्ट इन ऐकेडमिक्स,बसंतर।

एडीजी एइ ट्रॉफी,सेकेंड इन ऐकेडमिक्स,चुशुल।

इंटीरियर इकोनॉमी ट्रॉफी,फर्स्ट इन इंटीरियर इकोनॉमी,कैसीनो।

आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर,सेकेंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप,बसंतर। 

कुमाऊं ट्रॉफी,फर्स्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप,केरन। 

चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी,फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन,डोगराई।

इन्हें मिले प्लेक 

फर्स्ट इन सिल्वर चेन,जोजिला।

सेकेंड इन सिल्वर चेन,चुशुल।

फस्र्ट इन गोल्डन रिंग,सिंहगढ़।

सेकेंड इन गोल्डन रिंग,कैसीनो।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को मिलेंगे 382 युवा अफसर, मित्र देशों के 77 कैडेट भी होंगे पासआउट

यह भी पढ़ें: देश को मिले 347 युवा सैन्य अफसर, मित्र देशों के 80 कैडेट भी हुए पास आउट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.