Move to Jagran APP

पत्नी से अवैध रिश्ते के शक में दोस्त पर चाकू से हमला

पत्नी से अवैध रिश्ते के शक में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या करने की कोशिश की। युवक पर राहगीरों की नजर पड़ गई जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 14 May 2020 09:05 PM (IST)Updated: Thu, 14 May 2020 09:05 PM (IST)
पत्नी से अवैध रिश्ते के शक में दोस्त पर चाकू से हमला
पत्नी से अवैध रिश्ते के शक में दोस्त पर चाकू से हमला

देहरादून, जेएनएन।  पत्नी से अवैध रिश्ते के शक में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि मोथरोवाला नई बस्ती पुल के पास खून से लथपथ युवक पर राहगीरों की नजर पड़ गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

loksabha election banner

पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान शुभम साहनी के रूप में हुई है। वह महबूब कॉलोनी, पटेलनगर में आरोपित सनेही यादव के साथ ही किराये के कमरे में रहता था। दोनों यहां पल्लेदारी करते थे। शुभम का आरोप है कि सनेही ने मंगलवार की रात दस बजे के करीब उसे फोन कर मोथरोवाला नई बस्ती पुल के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही सनेही ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। वह शोर मचाने लगा और मदद के लिए जेब से फोन निकाला तो सनेही ने उसका फोन जमीन पर पटककर तोड़ दिया और भाग गया। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में पीडि़त शुभम के जीजा मोहित साहनी की ओर से आरोपित सनेही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुभम, सनेही और मोहित सभी दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं। सभी यहां मेहनत-मजदूरी कर गुजारा करते हैं। पुलिस के अनुसार पीडि़त शुभम का आरोप है कि सनेही को शक था कि शुभम का उसकी पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। माना जा रहा है कि इसी वजह से सनेही ने उसे मारने की कोशिश की है। फिलहाल पूरा मामला क्या है कि इसका पता सनेही की गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा।

मजदूर की संदिग्ध की परिस्थितियों में मौत

प्रेमनगर में फन एंड फूड के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी पहचान हुई तो पता चला कि वह कई दिनों से खांसी और सांस लेने में दिक्कत के चलते परेशान था। मृतक के गले पर कटे का निशान होने से पुलिस मान रही है कि उसने आत्महत्या की है। चिकित्सकों की टीम ने मृतक और उसके साथी का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा है। शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अनिल साहनी निवासी ग्राम व थाना डंडारी बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। शिनाख्त करने वाले कारे लाल ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों काफी वक्त से कोल्हूपानी में एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे थे। अनिल को कुछ दिनों से खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मंगलवार को दिन में उसने कहा कि यहां काम खत्म हो गया है और अब वह नए काम की तलाश में जा रहा है।

यह भी पढ़ें: युवक पर चाकू से हमला कर बस्ती पुल के पास सड़क किनारे फेंका, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि अनिल के गले पर कटे का निशान पाया गया है, जिससे काफी खून बहा हुआ है। पास में एक ब्लेड भी मिला है, जिस पर खून लगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनिल ने खुदकशी की है। इसके पीछे कोरोना का शक भी कारण हो सकता है। फिलहाल हालात को देखते हुए पुलिस ने दून अस्तपाल से चिकित्सकों की टीम को बुलाया। टीम ने पीपीई किट पहनकर अनिल के शव से सैंपल लिया और उसके साथी कारेलाल का भी सैंपल लिया। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि अनिल के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।

यह भी पढ़ें: जमीन के विवाद में एक ग्रामीण की उसी के भाई और भतीजों ने कर दी हत्‍या Haridwar News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.