दून नगर निगम का 55 लाख रुपये दबाए बैठे हैं निकाय, जानिए कितना बकाया है निकायों पर

चार निकाय निगम का तकरीबन 55 लाख रुपये दबाए बैठे हैं। इन निकायों से निकलने वाला कूड़ा रोजाना प्लांट में निस्तारित किया जा रहा लेकिन इसके बदले नगर निगम के शुल्क का यह निकास लंबे वक्त से भुगतान नहीं कर रहे।