Move to Jagran APP

सत्ता के गलियारे से: हाजिर हैं रुद्रपुर के हरदा समोसे वाले

हरदा यानी हरीश रावत। ऐसे सियासतदां जो विपक्ष से ज्यादा अपनों के निशाने पर रहते हैं। लोकसभा राज्यसभा सदस्य से लेकर केंद्र में कैबिनेट के सदस्य और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं। सियासत से इतर नायाब पैंतरे हरदम इन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 09:04 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 09:04 AM (IST)
सत्ता के गलियारे से: हाजिर हैं रुद्रपुर के हरदा समोसे वाले
हाजिर हैं रुद्रपुर के हरदा समोसे वाले।जागरण आर्काइव

विकास धूलिया, देहरादून। हरदा, यानी हरीश रावत। ऐसे सियासतदां, जो विपक्ष से ज्यादा अपनों के निशाने पर रहते हैं। लोकसभा, राज्यसभा सदस्य से लेकर केंद्र में कैबिनेट के सदस्य और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं। सियासत से इतर नायाब पैंतरे हरदम इन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं। कभी बैलगाड़ी पर जुलूस, मुख्यमंत्री आवास के बाहर सड़क पर धरना और कोरोना काल में कुछ नहीं तो अपने घर के बाहर ही सरकार के खिलाफ घंटे-दो घंटे मौनव्रत। अभी हाल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमाऊं पहुंचे तो हरदा पार्टी कार्यकर्ताओं को रुद्रपुर में समोसे तलते और चाय सर्व करते नजर आए। दरअसल, यह हरदा का खास अंदाज है। इन्हें मालूम है कि क्या मीडिया और इंटरनेट मीडिया में सुर्खियों बटोरेगा। अब अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री समोसे तलते दिखे, तो भला कौन कैमरे में कैद नहीं करेगा। अपने इसी हुनर के कारण हरदा अपनी पार्टी के अन्य दिग्गजों पर अकसर भारी पड़ते हैं।

loksabha election banner

नेताजी, संगठन संभाला, तो थोड़ा जबान भी

मसखरी, हंसी, मजाक हमेशा माहौल के भारीपन को हलका कर देता है, मगर जब यह किसी पर तंज के रूप में मर्यादा लांघ जाए, तो सब गड़बड़ा जाता है। भाजपा संगठन के सूबाई मुखिया बंशीधर भगत को अब शायद यह अच्छी तरह समझ आ गया होगा। वैसे बड़े जिंदादिल इंसान हैं, तीन दशक से रामलीला में तमाम किरदार निभाते आ रहे हैं, अब दशरथ का रोल पसंदीदा है। पूछा तो कह गए, उम्र हो गई, दशरथ महाराज का ही किरदार अब सूट करता है। सियासत के सूरमा हैं, तो बिसरा गए अपने उम्रदराज होने की बात। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर ऐसी टिप्पणी कर बैठे कि दून से दिल्ली तक खलबली मच गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को आधी रात ट्वीट कर इंदिरा से क्षमायाचना कर बात संभालनी पड़ी, मगर कांग्रेस हमलावर है, भगत ने मुद्दा जो थमा दिया। देखते हैं, मामला खत्म हो गया या फिर आगे कोई नया मोड़ लेगा।

पता नहीं, कान्फिडेंस है या ओवर कान्फिडेंस

सियासत में यह नामुमकिन है कि दो धुर विरोधी पार्टियों की राय किसी मसले पर सौ फीसद समान हो। खासकर, जब इनमें से एक सत्ता में हो और दूसरी पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका में, मगर उत्तराखंड में आजकल कुछ ऐसा ही चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों अब शिद्दत से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। अब तक चार विधानसभा चुनावों में दोनों आमने-सामने रहे हैं। दोनों को दो-दो बार सरकार बनाने का अवसर मिला। इस बार आप, यानी आम आदमी पार्टी ने भी सूबे में एंट्री मार सभी 70 सीटों पर चुनाव लडऩे का एलान किया है। आप पिछले छह-सात महीनों से खासी सक्रिय है, लेकिन भाजपा-कांग्रेस फिलहाल आप को लेकर सीरियस नहीं दिख रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, दोनों के सुर आप को लेकर बिल्कुल एक जैसे हैं। पता नहीं, यह कान्फिडेंस है या ओवर कान्फिडेंस।

सात लाख नौकरियां और परेशान बेरोजगार रामकुमार

रामकुमार इन दिनों चकराया सा है। पढा-लिखा बंदा है, लेकिन कोई नौकरी नहीं। पिछले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दावा किया कि उनकी सरकार ने चार साल में सात लाख रोजगार दिए। रामकुमार के पिता यह सुन उस पर बिगड़े, क्या सात लाख में भी तुम्हारा नंबर नहीं आया, मतलब बिल्कुल नाकारा हो। अब रामकुमार पूछता फिर रहा है कि इतने रोजगार किसे, कब बंटे। अभी वह पहेली सुलझा भी नहीं पाया था कि पिछली कांग्रेस सरकार के मुखिया हरीश रावत मैदान में कूद पड़े। बोले, भाजपा भ्रमित कर रही है। अगर रोजगार की बात करनी है तो मेरा कार्यकाल देखो, मैंने सबसे ज्यादा नौकरियां दीं। बेचारा रामकुमार, अब और मायूस, पांच साल पहले भी वह बेरोजगार ही था, तब भी उसे किसी ने नहीं बताया। दरअसल, यह अकेले रामकुमार की व्यथा नहीं है, रोजगार कार्यालयों में ऐसे सात-आठ लाख रामकुमार अपना नाम दर्ज कराए उम्मीदें ढो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आप प्रवक्‍ता बोले, सेल्फी विद स्कूल अभियान ने दिखाया उत्‍तराखंड सरकार को आईना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.