Move to Jagran APP

विदेशी सैलानियों को भा रहीं देवभूमि की वादियां

विकास गुसाई, देहरादून: उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के साथ ही यहां के योग और अध्यात्म

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jun 2018 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 03:00 AM (IST)
विदेशी सैलानियों को भा रहीं देवभूमि की वादियां
विदेशी सैलानियों को भा रहीं देवभूमि की वादियां

विकास गुसाई, देहरादून:

loksabha election banner

उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के साथ ही यहां के योग और अध्यात्म का जादू अब न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां की वादियों में आने वाले सैलानियों की तेजी से बढ़ती संख्या इसकी तस्दीक करती है। देवभूमि होने के कारण भारतीय पर्यटकों के लिए तो यह पहले से ही श्रद्धा का केंद्र है, लेकिन अब अध्यात्म, योग व पर्यटन के लिए आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या में भी खासी वृद्धि हो रही है। पर्यटन विभाग की पर्यटक सांख्यिकी पर नजर दौड़ाएं तो राज्य में वर्ष 2015 के मुकाबले वर्ष 2017 में 53 लाख अधिक पर्यटक आए हैं। इसी अवधि में विदेशी सैलानियों की संख्या में भी 30 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है। इनमें भी देहरादून और टिहरी सैलानियों की पहली पसंद बने हैं।

उत्तराखंड की वादियां हमेशा से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। इसी असीम सौंदर्य के कारण ब्रिटिश हुकूमत में भी मसूरी और नैनीताल को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया गया। साथ ही देहरादून और रानीखेत को ब्रिटिश आर्मी का बेस भी बनाया गया। वहीं, भारतीय समाज में उत्तराखंड को देवभूमि माना गया है। यहां के प्रसिद्ध चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा करना हर ¨हदू की अभिलाषा होती है।

हर वर्ष उत्तराखंड में करोड़ों पर्यटकों की आमद होती है। बीते कुछ वर्षो में इनकी संख्या में खासा इजाफा हुआ है। जिस प्रकार से विदेशी सैलानी यहां की वादियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, उससे उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक उभरते हुए पर्यटन क्षेत्र के रूप में पहचान बन रही है। पर्यटन विभाग द्वारा जारी बीते तीन वर्षो की पर्यटक सांख्यिकी में भी यह बात दृष्टिगोचर होती है।

सांख्यिकी पर नजर डालें तो वर्ष 2015 में उत्तराखंड आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 111094 थी, जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 112799 रहा। बीते वर्ष 2017 में यह संख्या 142102 रही। यानी गत वर्ष के मुकाबले उत्तराखंड में 29303 पर्यटक अधिक आए। कुल विदेशी पर्यटकों में से सर्वाधिक 34636 विदेशी पर्यटकों ने देहरादून, 37092 ने टिहरी, 23123 ने हरिद्वार, 14710 ने नैनीताल और 14142 पर्यटकों ने पौड़ी की ओर रुख किया।

वहीं, भारतीय पर्यटकों की संख्या पर नजर डालें तो वर्ष 2016 में 31663782 देशी पर्यटक उत्तराखंड आए, जबकि 2017 में यह आंकड़ा 34581097 रहा। यानी एक वर्ष में ही 2917315 अधिक पर्यटकों ने उत्तराखंड की ओर रुख किया। अलबत्ता, भारतीय पर्यटकों की आस्था का केंद्र हरिद्वार ही रहा। यहां वर्ष 2017 में 21009098 पर्यटकों ने गंगा दर्शन किए, जबकि वर्ष 2016 में 20508097 पर्यटक हरिद्वार आए थे। भारतीय पर्यटकों की पसंद के लिहाज से देहरादून दूसरे और चमोली तीसरे स्थान पर है।

-----

राज्य में पर्यटकों की संख्या

वर्ष, देशी, विदेशी, कुल

2015, 29295152, 111094, 29406246

2016, 31663782, 112799, 31776581

2017, 34581097, 142102, 34723199

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.