Move to Jagran APP

दो फैक्ट्रियों में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर; लाखों का सामान जला

देहरादून के मोहब्बेवाला स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गर्इ। जिससे लाखों का सामान जल गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 20 Mar 2019 03:38 PM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2019 10:49 AM (IST)
दो फैक्ट्रियों में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर; लाखों का सामान जला
दो फैक्ट्रियों में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर; लाखों का सामान जला

देहरादून, जेएनएन। बुधवार तड़के सुबह मोहब्बेवाला में एक प्लास्टिक और एक पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों का माल और मशीन आदि जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस आग के कारणों की जांच क र रहे हैं।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के करीब पौने चार बजे फायर सर्विस को सूचना मिली कि मोहब्बेबाला में टाइटन इंडस्ट्रीयल रोड पर फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तो वहां फैक्ट्रियों से भयंकर आग की लपटें निकल रही थी। फैक्ट्रियों में प्लास्टिक और पैकेजिंग का सामान होने के कारण आग तेजी से आग बढ़ रही थी। आसपास रिहाशी इलाका होने और आग की बिकरालता को देखते हुए फायर की चार और गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

जिसके बाद टाइटन कंपनी से पानी भरकर बामुश्किल चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि जिन फैक्ट्रियों में आग लगी है उसमें विशेष त्यागी की एक्स ट्री प्रिंटिंग आइडिया व साकुंबरी पैकेजिंग के व प्रमोद कुमार की दून प्लास्टिक कंपनी शामिल है। बताया कि आग से दोनों फैक्ट्रियों के अंदर रखा लाखों का सामान और मशीने जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्रियों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली की तारों में स्पार्किंग की बजह से लगी। लेकिन फायर सर्विस का कहना है कि अभी तक आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बाल-बाल बचे मजदूर

जिस समय फैक्ट्रियों मे आग लगी वहां सात से आठ मजदूर काम कर रहे थे। जबकि एक परिवार जो फैक्ट्री में ही रहता था वहां मौजूद था। आग लगते ही मजदूरों ने बाहर भाग कर बामुश्किल अपनी जान बचाई। जबकि बाद भी वहां रह रहे परिवार को फायर कर्मियों और मजदूरों ने बामुश्किल बचाया।  

यह भी पढ़ें: उत्‍तरकाशी में गोशाला में लगी आग, 51 भेड़-बकरियों की मौत

यह भी पढ़ें: हैंडलूम और शॉल फैक्ट्री सहित चार दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान राख

यह भी पढ़ें: घर की छत पर रखे तीन दोपहिया वाहनों पर लगी आग, पुलिस जांच में जुटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.