Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh में होटल की छठी मंजिल पर लगी आग, कर्मचारी फंसा; पुलिस ने बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:22 PM (IST)

    ऋषिकेश के तपोवन में एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल के दस कमरों को खाली करा दिया। होटल में फंसे हुए कर्मचारियों और यात्रियों समेत कुल 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक कर्मचारी जो ऊपरी मंजिल में फंसा था उसे भी पुलिस ने सीढ़ी की मदद से सुरक्षित निकाला।

    Hero Image
    तपोवन के एक होटल में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग. Jagran

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तपोवन में छह मंजिला होटल की सबसे ऊपर मंजिल में आग लग गई। उस वक्त होटल में बारह कर्मचारी और दस यात्री थे। पुलिस ने सभी कमरों को खाली करा दिया। इस दौरान ऊपर एक कर्मचारी के फंसने की जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे भी सुरक्षित बारह निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तपोवन में जामरी कटल सीक्रेट वाटरफाल रोड पर होटल तपोवन हिल्स की छठवीं मंजिल में आग लगी है।

    सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दी। बताया कि होटल के लगभग 10 कमरों को आसपास के होटलों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से एहतियात के तौर पर खाली कराया गया। उस समय होटल में दस यात्री और बारह कर्मचारी थे।

    ऊपर की मंजिल पर रखे गैस सिलेंडर को भी निकालकर सुरक्षित जगह रखवा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तपोवन हिल्स होटल कर्मियों ने जानकारी दी होटल का एक कर्मी ऊपर की मंजिल में फंस गया है। जिस पर फंसे होटल कर्मी को पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से बगल की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

    रेस्क्यू किए गए होटल कर्मी अपना नाम मयंक कुमार निवासी आदर्श नगर बिजनौर बताया। उसने बताया कि सबसे ऊपर छठवीं मंजिल में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिस कारण आग लग गई थी। जिसे वह बुझाने की कोशिश कर रहा था और आग के बीच में फंस गया था।