Move to Jagran APP

उत्तराखंड चुनाव 2022: चुनावी गणित बनाने व बिगाड़ने में किसानों की भी भूमिका

उत्तराखंड चुनाव 2022 चुनावी गणित बनाने और बिगाड़ने में किसानों की भी भूमिका है। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में तो किसान बड़े दबाव समूह के रूप में हैं। इन जिलों में विस की 16 और देहरादून व नैनीताल की तीन सीटों पर भी किसान प्रभावकारी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 08:12 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 08:12 AM (IST)
उत्तराखंड चुनाव 2022: चुनावी गणित बनाने व बिगाड़ने में किसानों की भी भूमिका
उत्तराखंड चुनाव 2022: चुनावी गणित बनाने व बिगाड़ने में किसानों की भी भूमिका।

केदार दत्त, देहरादून। देशभर में पिछले कुछ समय से किसान सबसे अधिक चर्चा के केंद्र में हैं और उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। अब जबकि राज्य में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है तो राजनीतिक दलों ने किसानों को अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है। यह अस्वाभाविक भी नहीं है। वजह ये कि किसान भी चुनाव में किसी न किसी रूप में असर डालने वाला बड़ा समूह है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में विधानसभा की 16 और देहरादून व नैनीताल जिले की तीन सीटों पर तो वे सीधे-सीधे असर डालते हैं। यही नहीं, पहाड़ी व मैदानी सभी जिलों में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या 10.81 लाख है और खेती उनकी गुजर-बसर का बड़ा साधन है। ये भी लोकतंत्र के हर उत्सव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करते हैं। ऐसे में राजनीतिक दल किसानों को किसी भी दशा में नजरअंदाज नहीं कर सकते।

loksabha election banner

विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड की कृषि व्यवस्था पर नजर दौड़ाएं तो यह पहाड़ी, मैदानी व घाटी वाले क्षेत्रों में विभक्त है। स्थिति ये है कि प्रदेश के 95 विकासखंडों में से 71 में खेती पूरी तरह इंद्रदेव की कृपा पर निर्भर है। साथ ही जोत बिखरी और छोटी-छोटी हैं। यहां के लघु एवं सीमांत किसान अपनी गुजर-बसर के लिए खेती कर रहे हैं। यद्यपि, अब स्थिति कुछ बदली है और पर्वतीय व सीमांत क्षेत्रों के किसान भी व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाने लगे हैं।

छोटी जोत वाले इन किसानों को लघु एवं सीमांत किसान कहा जाता है। गढ़वाल मंडल में इनकी संख्या 622124 और कुमाऊं मंडल में 458875 है। पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के दृष्टिकोण से देखें तो इन किसानों का आंकड़ा क्रमश: 632068 व 448931 है। यानी 1080999 लघु एवं सीमांत किसान राज्य में हैं और इनके परिवारों में औसतन तीन अन्य व्यक्तियों को वोटर मान लिया जाए तो संख्या का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ऐसे में राजनीतिक दल लघु एवं सीमांत किसानों को किसी भी दशा में अनदेखा नहीं कर सकते। यह सही है कि लघु एवं सीमांत किसान बड़ा दबाव समूह नहीं बन पाया, लेकिन इनकी ताकत को कम करके नहीं आंका जा सकता।

मैदानी क्षेत्रों को देखें तो ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों की आठ-आठ विधानसभा सीटें तो सीधे तौर पर किसान बहुल हैं। इसके अलावा देहरादून की तीन और नैनीताल की एक सीट पर भी किसान निर्णायक भूमिका में दिखते हैं। इन चारों जिलों में मंझौले व बड़े किसानों की संख्या 60 हजार के आसपास है। दिनों कृषि कानूनों को लेकर चले आंदोलन की हल्की आंच इन विधानसभा क्षेत्रों में भी देखी गई थी। कृषि कानूनों की वापसी के बाद यह मुद्दा कहीं न कहीं खत्म हो गया है। अब सभी राजनीतिक दलों का प्रयास किसी न किसी बहाने किसानों को अपनी ओर खींचने का है। इसकी वजह भी मौजूद है। दरअसल, किसानों का यह वो वर्ग है, जो अपनी मांगे मनवाने के लिए सफल होता रहा है। कभी सड़कों पर उतरकर तो कभी अपनी बात को प्रभावी ढंग से सरकार के सामने उठाकर, उन्हें मनवाने में कामयाब रहा है। इनकी ताकत से राजनीतिक दल भी विज्ञ हैं। राज्यभर की बात करें तो हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में यह कारक चुनाव परिणामों पर किसी न किसी रूप में असर डालता रहा है। देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव में राजनीतिक दल प्रदेश के इस बड़े दबाव समूह को अपने पक्ष में करने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।

राज्य में लघु एवं सीमांत किसान

  • जिला--------संख्या
  • चमोली------69349
  • देहरादून-----71815
  • हरिद्वार----215667
  • पौड़ी--------84493
  • रुद्रप्रयाग---37445
  • टिहरी-------97149
  • उत्तरकाशी-46206
  • अल्मोड़ा---102219
  • बागेश्वर-----47515
  • चम्पावत----32263
  • नैनीताल-----59551
  • पिथौरागढ़---73726
  • ऊधमसिंहनगर-143601

यह भी पढ़ें:-उत्‍तराखंड में मतदान व्यवस्था को आसान बनाएंगे एक लाख कर्मचारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.