Move to Jagran APP

ऋषिकेश में साइकिल रैली से दिया नेत्रदान का संदेश, 150 से ज्यादा लोग रहे शामिल

ऋषिकेश एम्स के नेत्र विभाग की ओर से नेत्रदान पखवाड़े के तहत जनजागरूकता के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई। इसके माध्यम से नागरिकों से ब्लाइंडनेस को कम करने के लिए नेत्रदान का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 06 Sep 2021 04:58 PM (IST)Updated: Mon, 06 Sep 2021 04:58 PM (IST)
ऋषिकेश में साइकिल रैली से दिया नेत्रदान का संदेश, 150 से ज्यादा लोग रहे शामिल
ऋषिकेश में साइकिल रैली से दिया नेत्रदान का संदेश, 150 से ज्यादा लोग रहे शामिल।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से नेत्रदान पखवाड़े के तहत जनजागरूकता के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई। इसके माध्यम से नागरिकों से ब्लाइंडनेस को कम करने के लिए नेत्रदान का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।

loksabha election banner

रविवार को संस्थान के गेट नंबर एक से एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. रवि कांत ने समाज से अंधतत्व निवारण हेतु इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रमों को नितांत आवश्यक बताया, साथ ही रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।

रैली में 150 से अधिक लोग शामिल हुए। जनजागरूकता रैली एम्स से बैराज मार्ग, कोयल घाटी, हरिद्वार रोड तिलक रोड, अंबेडकर चौक होते हुए आगे बढ़ी व देहरादून रोड स्थित जीजी आईसी, हीरालाल मार्ग, परशुराम चौक होते हुए एम्स परिसर में सम्पन्न हुई। ऋषिकेश आई बैंक की ओर से आयोजित रैली में एम्स फैकल्टी सदस्यों, वरिष्ठ चिकित्सकों, पीजी डाक्टरों, सिक्योरिटी गार्ड्स, संस्थान के आइ बैंक स्टाफ के सदस्यों के साथ ही रेड राइडर्स ग्रुप, ब्लू राइडर्स, ऋषिकेश साइकिल ग्रुप, लायंस क्लब के सदस्यों, विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्रों व स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें- छोटे अस्पतालों को मिले क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में छूट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा

इस अवसर पर आइबीसीसी प्रमुख व वरिष्ठ सर्जन प्रोफेसर बीना रवि, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, संस्थान के नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डा. नीति गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डा. रोहित गुप्ता, डा. पीके पांडा, डा.अनुभा अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश मियां, गोपाल नारंग, शैलेंद्र बिष्ट, ज्योति प्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, सरदार बूटा सिंह, यशपाल सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination Slot: वैक्सीन के लिए स्लाट बुकिंग की बाध्यता नहीं, केंद्र पर जाएं; टीका लगवाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.