Move to Jagran APP

जनवरी से ईपीएफओ स्वीकार करेगा सिर्फ ऑनलाइन दावे, पढ़िए पूरी खबर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय एक जनवरी से ऑफलाइन दावे स्वीकार नहीं करेगा। सिर्फ ऑनलाइन दावों पर ही गौर किया जाएगा।

By Edited By: Published: Fri, 14 Dec 2018 09:16 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 08:44 PM (IST)
जनवरी से ईपीएफओ स्वीकार करेगा सिर्फ ऑनलाइन दावे, पढ़िए पूरी खबर
जनवरी से ईपीएफओ स्वीकार करेगा सिर्फ ऑनलाइन दावे, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से कदम बढ़ाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय एक जनवरी से ऑफलाइन दावे स्वीकार नहीं करेगा। सिर्फ ऑनलाइन दावों पर ही गौर किया जाएगा। जबकि अभी तक करीब 250 नियोक्ता इस दिशा में सुस्त चाल से आगे बढ़ रहे हैं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

loksabha election banner

शुक्रवार को पत्रकारों से रूबरू क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मनोज कुमार यादव ने कहा कि अभी करीब 70 फीसद दावे ऑनलाइन प्राप्त हो रहे हैं। जबकि साल के अंत तक इसे 100 फीसद करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए नियोक्ताओं को सभी कार्मिकों के यूएएन-आधार का लिंकेज कराना जरूरी है। अभी तक की बात करें तो चार लाख छह हजार 869 कार्मिकों में से एक लाख 27 हजार 307 कार्मिकों का लिंकेज होना शेष है। इसके चलते ये कर्मचारी ईपीएफओ की ऑनलाइन सुविधाओं से वंचित हैं।

कर्मचारियों के यूएएन-आधार लिंकेज में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल), ओएनजीसी, बीएचईएल, श्री गुरु राम राम मिशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम, वन विकास निगम, उत्तराखंड परिवहन निगम, भारत संचार निगम लि., टीएचडीसी समेत बड़े मैन पावर सप्लायर जैसे-एसएस प्लेसमेंट, ओमटैक, जेबीके आदि शामिल हैं। क्षेत्रीय आयुक्त यादव ने बताया कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में हेल्प डेस्क बनाई गई है। कार्यालय में आकर भी संगठन के सदस्य इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

इन नियोक्ताओं के सर्वाधिक लिंकेज लंबित 

नियोक्ता--------------संख्या 

उपनल---------------7740 

परिवहन निगम-----3010 

ओएनजीसी----------2699 

एसजीआरआर-------2451 

बीएचईएल-----------1233 

रूही एंटरप्राइजेज---1166 

पतंजलि आयुर्वेद---1119 

वन विकास निगम-1091 

ऊर्जा निगम---------1040

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, मानदेय और वेतन में की गई बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए कितने पदों पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.